लाहौर में जाकर ज्योति मल्होत्रा ने खरीदे थे ये सामान, हिंदू मंदिर में जाने पर पाकिस्तानियों ने क्या किया?

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है. उसने पाकिस्तान की अपनी यात्रा का वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसमें वो लाहौर में घूमती और सामान खरीदारी करती नज़र आ रही है.
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोप है कि ज्योति भारत की खूफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजती थी. हालांकि, उसका पाकिस्तान कई बार जाना हुआ, जिसका वीडियो खुद उसने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ है. ज्योति मल्होत्रा ने इसी साल 19 मार्च को एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. ये वीडियो ज्योति के पाकिस्तान टूर का था. इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि वो पाकिस्तान के लाहौर में कई जगहों पर गई और वहां के लोगों से मिली. इस दौरान उसने कई सामान भी खरीदे.
ज्योति के लाहौर वाले वीडियो ब्लॉग में दिखता है कि उसने जूते खरीदें, फिर अपने लिए कुरते लिए. साथ ही समोसे भी खाएं. उसने नारंगी का जूस खरीकर पीया. ज्योति अनारकली बाजार गई और सूट खरीदा. साथ ही सूरमा भी खरीदा. चने की दाल से बनी कचोड़ी भी खरीदकर खाई. ज्योति लाहौर के एक मंदिर में भी गई. वहां पर उसने पूजा-अर्चना की. इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा कर उसका स्वागत किया.
जब दुकानदार ने कम कर दिया रेट
वीडियो में ज्योति कई पाकिस्तानी लोगों से मिलती दिखती है. वीडियो में दिखता है कि एक दुकानदार ने कपड़े खरीदते हुए उसे ऑफर भी दिया. रेट को कम करते हुए दुकानदार ने ज्योति को कपड़े दिए. दुकानदार ज्योति से कहता है कि आप हमारी मेहमान हैं. इसलिए हम ये ऑफर आपको दे रहे हैं.
कौन है जासूस हसीना ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. उसके पिता हरीश मल्होत्रा बिजली निगम के कर्मचारी थे, जोकि अब रिटायर्ड हैं. हरीश मल्होत्रा का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है. ज्योति ने बीए तक पढ़ाई की. उसने गुरुग्राम की एक कंपनी में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी भी की. कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तो उसने नौकरी छोड़ दी और एक यूट्यूबर बन गई. इसी दौरान वह पाकिस्तानी एंबेसी में तैनात अफसर दानिश के संपर्क में आई. दानिश के जरिए वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अफसर शाकिर राणा से संपर्क में आई. आरोप है कि शाकिर ने ही ज्योति को जासूसी की ट्रेनिंग दिलाई है.