सिंगापुर से ढाई महीने बाद वापस लौटे लालू यादव, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रांड वेलकम

सिंगापुर से ढाई महीने बाद वापस लौटे लालू यादव, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रांड वेलकम

दिल्ली एयरपोर्ट पर लालू यादव का वेलकम करने उनके दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पहुंचे थे.जिसके बाद वह लालू को मीसा के सरकारी आवास गए.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव किडनी का इलाज करवाकर ढाई महीने बाद सिंगापुर से वापस देश लौट आए हैं. हालांकि वह कुछ दिन दिल्ली में ही रहेंगे. लालू यादव जब दिल्ली लौटे, तो एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और आरजेडी नेताओं का जमावड़ा लग गया. लेकिन वे लोग अपने नेता के करीब नहीं जा सके. दरअसल डॉक्टर्स ने लालू को लोगों के संपर्क में आने से मना किया है. इंफेक्शन की वजह से लालू को लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई है. जब आरजेडी प्रमुख दिल्ली लौटे तो उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर लालू यादव का वेलकम करने उनके दामाद और मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पहुंचे थे.जिसके बाद वह लालू को मीसा के सरकारी आवास गए.बता दें कि लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर उनके वापस घर लौटने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,’आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है.यह बात हम सबके नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं.अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा’.

सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू यादव