Delhi: बहन को छेड़ा तो भाई ने मारा थप्पड़… 4 महीने बाद आरोपी ने लिया खूनी बदला

Delhi: बहन को छेड़ा तो भाई ने मारा थप्पड़… 4 महीने बाद आरोपी ने लिया खूनी बदला

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में देर रात हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बदला लेने की नियत से हमला किया था.

पश्चिमी दिल्ली में देर रात चाकूबाजी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात करीब 4 लोगों ने कवलजीत सिंह समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला किया. उन्होंने कवलजीत को कई बार चाकू मारा. इस हमले में कवलजीत की मौत हो गई. वहीं, अन्य दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

घटना दिल्ली के ख्याला इलाके की है. यहां रविवार की रात 3 बजकर 15 मिनट पर 4 युवकों ने कवलजीत सिंह, उसकी बहन बलजीत कौर और उसके साथ जा रहे एक अन्य शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चीख पुकार की आवाजें लोगों ने सुनीं. मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

कवलजीत की चाकू मारकर हत्या

इसके बाद रघुबीर नगर की पुलिस को सूचना दी गई कि तीन लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. साथ ही पुलिस को ये भी बताया गया कि तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस ने अस्पताल से जानकारी ली और बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान कवलजीत सिंह ने दम तोड़ दिया.

मृतक की बहन ने बताई हैरान करने वाली बात

उसके शरीर पर चाकू से किए गए कई गहरे घाव पाए गए. वहीं, बहन बलजीत कौर और अन्य शख्स कमल कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक की बहन बलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि करीब चार से पांच महीने पहले रघुबीर नगर के आर ब्लॉक के रहने वाले युवक आशु उससे बदसलूकी कर रहा था. उस दौरान कवलजीत को गुस्सा आ गया और उसने आशु को थप्पड़ मार दिया था.

बदला लेने के लिए आरोपी ने की हत्या

बलजीत का आरोप है कि इसी घटना का बदला लेने के लिए आशु ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. इसमें उसके भाई कवलजीत की जान चली गई. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इलाके में छानबीन तेज कर दी गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी आशु और अन्य फरार हैं. इन्हें खोजने के लिए टीमें गठित की गई हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.