Vaishali: पहले हाथ-बांधा, फिर महिला का सिर मुंडवाया… बस इतनी छोटी सी थी वजह- Video

Vaishali: पहले हाथ-बांधा, फिर महिला का सिर मुंडवाया… बस इतनी छोटी सी थी वजह- Video

बिहार के वैशाली जिले में एक महिला को तालिबानी सजा दी गई. पहले तो महिला का हाथ-पैर बांधा गया, फिर कैंची से उसके सिर के बाल काट दिए गए. महिला के साथ ये हैवानिय किसी और नहीं बल्कि स्थानीय वार्ड पार्षद ने की. इस काम में महिला के पति ने भी वार्ड पार्षद का साथ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिहार के वैशाली जिले में एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ससुराल से मायके चली गई. इसी बात को लेकर महिला को पंचायत ने तालिबानी सजा सुनाई. स्थानीय वार्ड पार्षद के पति ने पीड़ित महिला के पति के साथ मिलकर पहले तो महिला के हाथ-पैर बांधे, फिर कैंची से महिला के सिर के बाल काट दिए. महिला ने जब घटना का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की.

महिला ने जब हंगामा शुरू किया तो वार्ड पार्षद पति द्वारा देर रात पंचायत की गई. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में ले लिया. महिला के पति को हिरासत में लेकर घटना के विषय में पूछताछ की जा रही है. महिला के पति का नाम राम दयाल राम बताया जा रहा है.

पीड़ित महिला ने क्या कहा?

घटना के विषय में पीड़ित महिला का कहना है कि घर में पारिवारिक विवाद होता रहता था. इसी को लेकर वह घर छोड़कर चली गई थी. पीड़ित महिला का कहना है कि परिजन उसे घर लाए और समझौता करने के दौरान वार्ड पार्षद पति दीपक कुमार ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए उसके हाथ-पैर बांधकर, सिर के बाल कटवा दिए. पीड़ित महिला ने अपने पति पर भी मारपीट करने और बाल कटवाने में सहयोग करने का आरोप लगाया.

घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना के समय काफी संख्या में वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बताया जाता है कि महिला की शादी 14 वर्ष पूर्व राम दयाल राम के साथ हुई थी. वह चार बच्चों की मां भी है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला के पति को हिरासत में ले लिया. महिला और उसके पति से आगे की पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.