बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! 30 मिनट में डबल मर्डर, युवकों को गोलियों से भूना
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक दोनों युवकों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. मृतक शुभम तो कई बार जेल भी गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या क्यों हुई और किन अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारी है. इसकी जांच की जा रही है.
बिहार (Bihar) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों ही हत्याएं 30 मिनट के अंतराल पर हुईं. मृतक दोनों युवकों के नाम शुभम मिश्र और अनमोल शर्मा है. शुभम की उम्र 20 साल बताई जा रही है. वहीं, अनमोल शर्मा की उम्र 21 साल है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि शुभम को ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोली के पास बदमाशों ने गोली मारी. जबकि अनमोल को मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में गोली मार हत्या की गई. गंगापुर और मोरवा राय टोली की दूरी महज तीन किमी है. हत्या की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसके पीछे पुलिस की उदासीनता भी है. रात्रि गश्त भी इलाके में नियमित नहीं होती. अपराधी दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में इंस्पेक्टर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश, मुश्किल से बचाई जान
मृतक शुभम कई बार जेल जा चुका, पुलिस घटना की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक दोनों युवकों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. शुभम तो कई बार जेल भी गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या क्यों हुई और किन अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मारी है. इसकी जांच की जा रही है. अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. पुलिस की एक टीम अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-प्रेमी को भेजती थी न्यूड तस्वीरें, पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने कर ली आत्महत्या
हत्या की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शुभम मोरवा राय टोली गांव के वार्ड दो का रहने वाला था. उसके पिता का नाम रजनीश मिश्र है. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में हत्या की इस घटना के बाद सन्नाटा पसर गया है. अनमोल बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाश आए और उसकी बाइक रोक ली. फिर उसके सिर पर गोली मार दी. गोली लगने से अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई.