मेरठ: कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर, 4 की मौत; 24 से अधिक मलबे में दबे
Boiler Blast in Meerut: पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. यह कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया है. मलबे के नीचे 2 दर्जन से ज्यादा लोग दबे हुए हैं. इस हादसे में 4 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है. मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. यह कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है. यह बीएसपी से पूर्व विधायक थे. चंद्रवीर सिंह वर्तमान में सपा-आरएलडी गठबंधन में शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर मलबे में दबे तो कुछ रिसाव से बेहोश हो गए हैं. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ एडीजी जोन राजीव सभरवाल, मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम, एसएसपी, सीओ, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी घटनास्थल पर हैं. सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, पूर्व विधायक संगीत सोम आदि भी पहुंचे हुए हैं
यह खबर अपडेट की जा रही है…