जूनियर असिस्टेंट/ क्लर्क के 4197 पदों के लिए कल से शुरू होगा आवेदन, 12वीं पास आज ही तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट

जूनियर असिस्टेंट/ क्लर्क के 4197 पदों के लिए कल से शुरू होगा आवेदन, 12वीं पास आज ही तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 20 फरवरी से क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. चयन परीक्षा के जरिए किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क पदों पर भर्तियों के लिए कल, 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2024 है. आवेदन फाॅर्म चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जानकर ऑनलाइन जमा करना होगा. आइए जानते हैं कि अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स को किन-किन डाक्यूमेंट की जरूरत होगी.

बता दे कि चयन बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट/क्लर्क के कुल 4197 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. बोर्ड ने इसका विज्ञापन पहले ही जारी कर दिया था और अब कल से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा. अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. कुल पदों में 3,552 पद जूनियर असिस्टेंट के लिए और 645 लोअर डिवीजन ग्रेड 2 के लिए हैं.

ये भी पढ़ें – हाईस्कूल पास युवाओं के लिए निकली जाॅब, सैलरी 50 हजार से अधिक

आवेदन के लिए चाहिए ये डाक्यूमेंट

बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं. अधिक योग्यता की जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. अप्लाई करते समय एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे. इन डाक्यूमेंट के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आवेदन शुल्क क्या है?

सामान्य या अनारक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों जैसे कि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपए का भुगतान करना होगा.

इन स्टेप्स में करें अप्लाई

  • चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए लाॅगिन टैब पर क्लिक करें.
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.
  • डिटेल भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

क्या है एग्जाम पैटर्न?

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा को दो मुख्य चरणों में डिवाइड की गई है. चरण 1 में दो प्रश्न पत्र होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और गणित विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. चरण 2 में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के लिए भाषा का पेपर शामिल होगा. दूसरे चरण में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और दक्षता परीक्षा होगी. एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी के लिए कैडिडेट जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.