लग्जरी कारें, करोड़ों की कोठी और खुद कांस्टेबल… ड्रग्स तस्करी से अमनदीप कौर ने खड़ा किया साम्राज्य,अब पकड़ी गई

लग्जरी कारें, करोड़ों की कोठी और खुद कांस्टेबल… ड्रग्स तस्करी से अमनदीप कौर ने खड़ा किया साम्राज्य,अब पकड़ी गई

पंजाब के बठिंडा में एक महिला पुलिसकर्मी अमनदीप कौर को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह इंस्टाग्राम पर वर्दी में रील्स बनाती थीं और लगभग 14,000 फॉलोअर्स रखती थीं.

पंजाब के बठिंडा में महिला पुलिसकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम पर वर्दी में रील बनाकर शेयर करती थी. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर आरोपी महिला पुलिसकर्मी के करीब 14 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि पुलिस टीम ने आरोपी महिला ड्रग्स के साथ पकड़ी गई है. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने महिला कर्मी को बुधवार को थार में नशे के साथ पकड़ा था. महिला पुलिस कर्मी अमनदीप कौर को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसटीएफ ने अमनदीप कौर को 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था.

जानकारी के मुताबिक, थाना केनाल में आरोपी महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच की गई. बठिंडा की पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कर्मी को एसटीएफ ने 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि महिला पुलिसकर्मी ड्रग्स का सेवन करने के साथ ही सप्लाई भी करती थी.

महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ हुआ कार्रवाई

हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल को SSP मानसा ने तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. सरकारी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए आरोपी महिला पुलिस कर्मी पर आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है. अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

इंस्टाग्राम पर उसके वर्दी में पंजाबी गानों पर रील बनाने के कई वीडियो हैं. इंस्टाग्राम पर उसके फॉलोअर्स की संख्या करीब 14 हजार है. पंजाब पुलिस को आशंका है कि अमनदीप कौर खुद भी नशा करती थी और ड्रग्स सप्लाई का भी काम करती थी. इसी वजह से पुलिस अलग-अलग एंगल से भी जांचकररहीहै.

17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

वहीं एसएसपी मानसा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार की गई महिला पुलिसकर्मी बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात थी. जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.