‘मंदिर में घंटी बजाना बंद करो’… दबंगों ने पुजारी पर किया हमला, अस्पताल में एडमिट

‘मंदिर में घंटी बजाना बंद करो’… दबंगों ने पुजारी पर किया हमला, अस्पताल में एडमिट

पुजारी अशोक सिंह के परिवार ने बताया कि उनका कोई पुत्र नहीं है. ऐसे में वह ज्यादातर समय मंदिर में ही व्यतीत करते हैं. सुबह-शाम मंदिर में पूजा और घंटी बजाने को लेकर आए दिन विवाद होता था और इसी से नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की

जोधपुर के भीतरी शहर में सिवांची गेट के जोगियों के पास स्थित एक मंदिर के पुजारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामना आया है. घटना खंडफलसा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हर 3:30 बजे की बताई जा रही है. घटना के समय पुजारी अशोक सिंह (70) मंदिर के अंदर सो रहे थे. उसी समय कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को डिटेन किया है.

पुजारी अशोक सिंह के परिवार ने बताया कि उनका कोई पुत्र नहीं है. ऐसे में वह ज्यादातर समय मंदिर में ही व्यतीत करते हैं. सुबह-शाम मंदिर में पूजा और घंटी बजाने को लेकर आए दिन विवाद होता था और इसी से नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. वहीं मारपीट करने के बाद में पुजारी के ऊपर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.

दबंगों ने किया हमला

पुजारी अशोक सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के पिता-पुत्र सहित 8 से 10 लोग मंदिर के अंदर दरवाजा खोल कर आए. उन्हें नीचे गिराकर मारपीट करने लगे और आरोप लगाए कि उसकी बेटी के साथ में छेड़छाड़ की है. पुजारी ने उन लोगों को कहा कि मैं पिछले दो घंटे से मंदिर के अंदर ही हूं, क्यों झूठा आरोप लगा रहे हो? लेकिन वह लोग नहीं रुके और फर्श पर नीचे गिराकर हाथों और पैरों से पिटाई करने लगे.

पुजारी ने बताया कि पिटाई करने वाले मंदिर के सामने ही रहते हैं और वह पिछले 35 वर्षों से इस मंदिर में पूजा-पाठ का काम कर रहे हैं. पहले भी दो से तीन बार विवाद हो चुका था. रंग का पानी गिरने को लेकर अक्सर विवाद हो जाता है. पहले मंदिर के बाहर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर भी विवाद हो चुका है.

पुजारी ने लगाया गंभीर आरोप

पुजारी के भतीजे भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोपहर को उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे. वहां का माहौल देखकर उन्होंने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी. फिर अशोक सिंह को थाने लेकर आए. मारपीट करने वाले एक ही परिवार के लोग हैं. उन्हें मंदिर में घंटी बजाने को लेकर आपत्ति थी. ऐसे में वे पुजारी की बैठक मंदिर से छुड़वाना चाहते थे. उन्होंने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की.

4 महीने पहले भी हुआ था विवाद

भानु प्रताप ने बताया कि 4 महीने पहले भी इसी परिवार के साथ विवाद होने के बाद जोधपुर के खंडफलसा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, तब परिवार ने माफी मांग कर आगे इस तरह की घटना नहीं दोहराने की बात कही थी. एसीपी मंगलेश चुड़ावत ने इसे दो परिवारों में विवाद बताया है. उन्होंने कहा कि आज दोपहर को सूचना मिली दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पूरे मामले में तीन लोगों को डिटेन किया गया है. दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.