BBC पर IT रेड को ममता ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ये राजनीतिक प्रतिशोध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीबीसी के दिल्ली कार्यालय पर आईटी रेड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने रेड को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोेध है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीबीसी पर आईटी रेड को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. सीएम ममता बनर्जी बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट पेश किये जाने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह वांछनीय नहीं था. यदि बीबीसी ने कुछ गलत किया है, तो वह उसका समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि ऐसा कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने बीबीसी को क्यों चुना है.
ममता बनर्जी ने कहा कि वह किसी अनैतिक चीज का समर्थन नहीं करती हैं. वह यह नहीं मानती है कि बीबीसी सरकार के खिलाफ कुछ कर रही है. इस तरह की कार्रवाई की गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
बीबीसी पर आईटी सर्वे को ममता ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
It’s very unfortunate. BJP is running govt with a political vendetta. It’s not only affecting the freedom of the press, there will be no media left in the country. Media is already controlled by them. Media can’t raise its voice: West Bengal CM on Income-tax survey on BBC India pic.twitter.com/ztaQSnTItU
— ANI (@ANI) February 15, 2023
ममता बनर्जी ने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना से सरकार चला रही है. यह न केवल प्रेस की स्वतंत्रता को प्रभावित कर रहा है. देश में कोई मीडिया नहीं बचेगा. मीडिया पहले से ही उनके द्वारा नियंत्रित है. मीडिया अपनी आवाज नहीं उठा सकता है. यदि कोई आवाज उठाता है, तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.