एमपी टीईटी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
MP TET Admit Card 2023: एमपी टीईटी परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
MP TET Admit Card 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (M.P Employees Selection Board) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (MP TET Exam 2023) के लिए एडमिट कार्ड (Sarkari Result 2023) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया जाएगा.
जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चलेगी.
एडमिट कार्ड पर केंद्र पर पहुंचने का समय, परीक्षा केंद्र का नाम आदि दर्ज होगा. अभ्यर्थी बताए गए समय पर ही केंद्र पर पहुंचे. तय समय से देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में इंट्री नहीं दी जाएगी. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
MP TET Admit Card 2023 How to Download
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Admit Card – High School Teacher Eligibility Test – 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
अभ्यर्थी इस लिंक MP TET Admit Card 2023 Download Link पर क्लिक कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षार्थी इन नियमों का रखें ध्यान
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा का आयोजन जारी दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. केंद्र में मोबाइल फोन आदि लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है.
एमपी टीईटी 2023 के लिए आवेदन की प्रकिया 12 जनवरी 2023 से शुरू होकर 27 जनवरी 2023 तक चली थी. वहीं 27 जनवरी से 1 फरवरी तक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में करेक्शन करने का समय दिया गया था. सामान्य वर्ग के लिए 660 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 360 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई थी. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. उम्र की गणनी 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.