हरियाणा: गो रक्षकों ने ही ली जुनैद-नासिर की जान! हत्या से पहले 20 घंटे तक इधर-उधर घुमाया
सूत्रों ने दावा किया है कि राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या से पहले उन्हें 20 घंटे तक इधर-उधर घुमाया गया. इन दोनों का शव भिवानी में एक जल चुकी बोलेरे से बरामद हुआ था.
हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के रहने वाले जुनैद और नासिर की कथित हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, जुनैद और नासिर की हत्या से पहले उन्हें करीब 20 घंटे तक इधर-उधर घुमाया गया था. इसके बाद रास्ते में ही कही उनकी हत्या कर दी गई. यह भी संभव है कि इसमें शामिल गो रक्षकों के दो ग्रुप में से एक ने इन दोनों की हत्या की है.
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जुनैद और नासिर को मारने से पहले करीब 20 घंटे तक अलग-अलग जगहों पर घुमाया गया था. इसके बाद गो रक्षक दल ने ही दोनों की हत्या कर दी. राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर का 15 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- वो मर जाएगा 3 साल बाद बाहर आने को ऐसे तैयार हुई मां, घर बना कबाड़खाना
पुलिस का दावा- जुनैद के खिलाफ पांच मामले
अपहरण के दो दिन बाद हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दोनों का शव बरामद हुआ था. शव पूरी तरह से जल चुके थे. घटना के बाद यह भी आरोप लगे थे कि जुनैद पशु तस्करी में शामिल था. हरियाणा पुलिस की मानें तो जुनैद के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, जुनैद का परिवार किसी भी तरह के पशु तस्करी से इनकार कर चुकी है.
सूत्रों ने कहा कि गो रक्षकों के दो अलग-अलग गुट इस हत्या में शामिल हैं. पहले ग्रुप ने जुनैद और नासिर का अपहरण किया और उनकी पिटाई की. गिरफ्तार करने की मांग करते हुए हरियाणा पुलिस के पास ले गए थे, लेकिन युवकों को बुरी तरह घायल देखकर पुलिस ने कुछ भी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दूसरा ग्रुप करीब 20 घंटे तक जुनैद और नासिर को अपने कब्जे में रखा था. इस दौरान करीब चार जिलों में करीब 200 किलोमीटर तक साथ लेकर घूमते रहे.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: कोरोना के डर से मां ने बेटे को 3 साल तक घर में किया कैद; पति की भी एंट्री थी बैन
दूसरे ग्रुप पर गहरा रहा हत्या का शव
सूत्रों ने कहा है कि शायद यही वो ग्रुप है जिसने जुनैद और नासिर की हत्या की और शवों को ठिकाने लगाने के लिए जगह की तलाश कर रहे थे. अंत में जींद और झज्जर के रास्ते भिवानी पहुंचे और 16 फरवरी की रात बोलेरो कार में शव को रखकर आग लगा दी. परिवार के दावों के मुताबिक, 15 फरवरी को ही जुनैद और नासिर का अपहरण कर लिया गया था. जबकि उनका शव 17 फरवरी को बरामद हुआ है.