1 लाख की भीड़, 50 हलवाई बना रहे खाना…जन्मदिन पर चुनावी हुंकार भरने की तैयारी में राजे

1 लाख की भीड़, 50 हलवाई बना रहे खाना…जन्मदिन पर चुनावी हुंकार भरने की तैयारी में राजे

राजे के जन्मदिवस पर एक विशाल जनसभा का पंडाल सालासर के अंजनी माता मंदिर के पास जूलियासर ग्राउंड में लगाया गया है, जहां करीब 80-90 हज़ार लोगों के आने का प्रबंध किया गया है.

चूरू: राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनावी मोड में आ चुकी है. शनिवार को राजस्थान का सियासी पारा काफी हाई रहेगा. वसुंधरा राजे 4 मार्च को चूरू के सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मनाने जा रही है. राजे जन्मदिन कार्यक्रम में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगी, जहां 1 लाख की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. हालांकि राजे का जन्मदिन 8 मार्च को आता है लेकिन होली की वजह से वह 4 दिन पहले ही कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसे उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है.

राजे के सालासर धाम को चुनने के पीछे कई तरह की सियासी अटकलें चल रही है,जो कि चूरू उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का इलाका है. बताया जा रहा है कि राजे जन्मदिन के बहाने चुनावी साल में अपनी सियासी ताकत का नजराना पेश कर दिल्ली तक सीधा संदेश देना चाहती है.बता दें कि राजे के जन्मदिन को लेकर सियासी गलियारों में मची हलचल के अलावा बीजेपी खेमे की गुटबाजी भी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में बारां सेंट्रल जेल की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर कैदी फरार; आखिर कैसे?

जानकारी के मुताबिक राजे के जन्मदिन कार्यक्रम के दिन ही बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से विधानसभा घेराव का भी ऐलान किया गया है. इधर राजे के जन्मदिन को लेकर उनके वफादार माने जाने वाले विधायक पिछले 15 दिनों से भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सालासर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे.

राजे का क्या कार्यक्रम रहेगा ?

राजे के जन्मदिवस पर एक विशाल जनसभा का पंडाल सालासर के अंजनी माता मंदिर के पास जूलियासर ग्राउंड में लगाया गया है, जहां करीब 80-90 हज़ार लोगों के आने का प्रबंध किया गया है.वहीं कार्यक्रम स्थल पर लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है जहां 40-50 हलवाई खाने की तैयारियां कर रहे हैं. इसके अलावा रतनगढ़, चूरू, सरदारशहर, राजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वहीं सालासर जाने वाली सड़कें राजे के भव्य पोस्टरों से अटी पड़ी हैं. राजे के कार्यक्रम के मुताबिक वह पहले सालासर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. सालासर मंदिर की ओर से बताया गया है कि राजे मंदिर में पहले पूजा करेंगी और इसके बाद यज्ञ को आहूति देंगी.

1 लाख की भीड़ जुटने का दावा

वहीं मंदिर में जन्मदिन मनाने के बाद राजे नज़दीकी पंडाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. राजे की सभा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी आयोजित किया जाएगा.इधर राजे की सभा के लिए चूरू के आसपास के 4 जिलों से लोगों को लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को दी गई ,है जहां लोगों के लिए सैकड़ों वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. राजे के कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत कहते हैं कि कार्यकर्ता अपनी नेता का जन्मदिन मना रहे हैं. जहां आज से ही वह जुटना शुरू हो गए हैं और कल सुबह राजे पूजा-अर्चना करेंगी.

ये भी पढ़ें-रिश्वतखोर ASP पर एक और बड़ा एक्शन, उदयपुर में आलीशान रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर

वहीं जयपुर में युवा मोर्चा के कार्यक्रम को लेकर शेखावत ने कहा कि वह पार्टी का प्रोग्राम है और पार्टी के ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहते हैं, जो वहां होंगे वह सब उसमें जाएंगे. इसके अलावा राजे के जन्मदिन को लेकर वसुंधरा गुट के पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मांगीलाल पुजारी, सांसद राहुल कस्वां सहित कई बीजेपी नेता जुटे हुए हैं