12 वीं के मैथ्स की परीक्षा फिर नहीं होगी; महाराष्ट्र बोर्ड ने दी सफाई, पेपर लीक की पुष्टि नहीं हो पाई
महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि 12 वीं के मैथस का पर्चा लीक होने की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए दोबारा एग्जाम नहीं होने वाला है.
मुंबई: महाराष्ट्र में 12 वीं के मैथ्स की परीक्षा फिर से नहीं ली जाएगी. एचएससी की परीक्षा में शुक्रवार (3 मार्च) की सुबह बुलढाणा के सिंधखेड तहसील के एक परीक्षा केंद्र से मैथ्स का पेपर लीक होने की खबर मीडिया में आई थी. यह दावा किया गया था कि एग्जाम शुरू होने के आधा घंटे पहले पेपर वाट्सअप में घूम रहा था. लेकिन अब महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक की ओर से यह सफाई दी गई है कि पर्चा विद्यार्थियों के पास पहुंचने की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसलिए दोबारा एग्जाम लेने का सवाल ही नहीं है.
खबर के मुताबिक 11.00 बजे शुरू हुई परीक्षा का पर्चा 10.30 बजे लीक हुआ है. जबकि दूसरी तरफ बोर्ड ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए सुबह की पाली में 10.30 बजे तक और दोपहर की पाली में 2.30 बजे तक एग्जामिनेशन सेंटर में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य किया हुआ है. तय वक्त के बाद आने वाले विद्यार्थियों को एंट्री नहीं देने का सख्त निर्देश दिया हुआ है. ऐसे में मैथ्स का पेपर साढ़े दस बजे लीक होने और उसे विद्यार्थियों तक पहुंचने का कोई आधार नहीं है. क्योंकि तब तक तो विद्यार्थी एग्जाम सेंटर में पहुंच चुके थे. बोर्ड की तरफ से यह सफाई दी गई है.
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, महाराष्ट्र सरकार ने उम्र सीमा बढ़ाई
पेपर लीक नहीं हुआ, खड़ा किया गया हौआ- महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड
संबंधित मामले में बुलढाणा के सिंदखेड राजा पुलिस थाने में अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच और पूछताछ में जुटी हुई है. लेकिन इतना साफ हो चुका है कि राज्य शिक्षा बोर्ड मैथ्स का एग्जाम फिर से लेने नहीं जा रहा है. बोर्ड ने यह सूचना विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और सभी संबंधित लोगों को निर्देशित करते हुए दी है.यह सूचना बोर्ड सचिव अनुराधा ओक के हवाले से दी गई है.
मामला महाराष्ट्र के विधानसभा में उठाया गया
बता दें की शुक्रवार की सुबह मीडिया में यह खबर आई कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 12वीं का पर्चा लीक हो गया है.11 बजे से शुरू होने वाले गणित का पर्चाव्हाट्सएप पर 10.30 बजे से घूम रहा है. खबर यह थी कि यह पर्चा सिंधखेड तहसील के चार परीक्षा केंद्रों में से एक केंद्र से लीक हुआ है. इसके बाद पुलिस तत्परता के साथ जांच में जुट गई. यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी नेता अजित पवार और पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी उठाया. लेकिन अब बोर्ड ने यह साफ कर दिया कि पर्चा लीक होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिए मैथ्स का एग्जाम फिर से करवाने का कोई सवाल नहीं है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बुलढाणा में 12वीं बोर्ड मैथ का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल!