बिहारियों की दशा पर बरसे तेजस्वी, पूछा-तमिलनाडु भारत का ही अंग है न? पढ़ें क्या बोले चिराग

बिहारियों की दशा पर बरसे तेजस्वी, पूछा-तमिलनाडु भारत का ही अंग है न?  पढ़ें क्या बोले चिराग

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी का काम केवल अफ़वाह फ़ैलाना है. जहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भारत माता की जय बोलते हैं. तमिलनाडु भारत का ही अंग है न?

बिहार- तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा मामले पर राजनीति पारा चढ़ रहा है. जहां इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि हम पर यकीन न हो तो बीजेपी केंद्रीय गृह मंत्री से जांच-पड़ताल करवा लें. दरअसल, तमिलनाडु के डीजीपी के दावे के बाद से बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. वहीं, एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा तमिलनाडु और बिहार के सीएम को चिट्ठी लिखी है. जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में बिहारी मजूदरों के साथ हुई हिंसा मामले में तमिलनाडू के डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया था.जिसमें उन्होंने बताया था कि बिहार में किसी ने सोशल मीडिया पर एक झूठा वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ कोई हिंसा नहीं हुई है. ये दोनों ही वीडियो पुराने हैं. एक वीडियो तिरुपुर का है. जहां बिहारी मज़दूरों के दो गुटों के बीच आपस में लड़ाई हो रही है. जबकि, दूसरा वीडियो कोयंबटूर का बताया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है. इस घटना का बिहारी मजदूरों से कोई लेना देना नहीं है.

नेता विपक्ष ने सरकार से मामले की जांच कराने की अपील की

इस घटना पर आज बिहार की विधानसभा में जमकर हंगामा मचता रहा. जहां नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के डीजीपी झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास तमिलनाडु से एक बिहारी मजदूर का फोन आया था, जिसमें उसने बताया था कि यहां बिहारियों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ऐसे में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार से एक टीम बनाकर मामले की जांच-पड़ताल और वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जाए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी कहते रहे केंद्र से कराएं जांच, नीतीश ने मानी BJP की मांग, तमिलनाडु जाएगी टीम

डिप्टी CM बोले- तमिलनाडु भारत का ही अंग है न?

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी का काम केवल अफ़वाह फ़ैलाना है. जहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भारत माता की जय बोलते हैं. तमिलनाडु भारत का ही अंग है न? जब तमिलनाडु भारत का ही अंग है तो आपस में प्रदेशों के बीच घृणा क्यों फ़ैलाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो न बिहार और न ही तमिलनाडु की सरकार बैठी रहेगी. डिप्टी सीएम ने बीजेपी नेताओं को इसकी जांच केंद्रीय गृहमंत्री से कराने की सलाह दी है.

देश में बेरोज़गारी की समस्या तेजी से बढ़ रही- RJD नेता

हालांकि, तमिलनाडु में बिहारी मज़दूरों के साथ हुई हिंसा मामले में आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि इस हिंसा को देश की बेरोज़गारी से जोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु की घटना इशारा कर रही है कि ऐसी हिंसा दूसरे प्रांतों में भी हो सकती है. देश में बेरोज़गारी की समस्या बढ़ती जा रही है. जिन राज्यों को विकसित राज्य माना जा रहा था वहां भी बेरोज़गारी तेज़ी से बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: जनता के सवाल उठाने से रोका तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगेस्पीकर की धमकी पर विजय सिन्हा