MIM सांसद इम्तियाज जलील ने गिराया बालासाहेब का मान, फिर भी ठाकरे मौन? BJP प्रवक्ता का कटाक्ष

MIM सांसद इम्तियाज जलील ने गिराया बालासाहेब का मान, फिर भी ठाकरे मौन? BJP प्रवक्ता का कटाक्ष

BJP प्रवक्ता ने AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के एक स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए ठाकरे गुट पर कटाक्ष किया है. जलील ने सवाल किया है, 'बालासाहेब ठाकरे कौन सी बड़ी चीज थे, जिनके लिए मेरे औरंगाबाद का नाम बदला गया?'

छ. संभाजीनगर: ठाकरे सरकार जब गिरने वाली थी तब अपनी आखिरी कैबिनेट की मीटिंग में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का प्रस्ताव पास किया था. शिंदे-फडणवीस सरकार ने पुनर्विचार के बाद यह प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा. केंद्र की मंजूरी के बाद औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया गया. एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने इसके विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अनशन शुरू किया है. उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को लेकर टिप्पणी की है, जिसे बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने ट्वीट कर ठाकरे गुट पर निशाना साधा है.

दरअसल औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर किए जाने की मांग बालासाहेब ठाकरे ने की थी. इस पर इम्तियाज जलील ने सवाल किया है आखिर बालासाहेब ठाकरे कौन थे जो औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को उनका सपना पूरा होना बताया जा रहा है. वो कोई इतने बड़े नहीं थे कि उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके शहर की पहचान बदली जाए.

यह भी पढ़ें- ठाणे में शिंदे-ठाकरे समर्थकों की झड़प, संजय राउत बोले- मर्द हो तो सामने आकर लड़ो

‘बालासाहेब थे क्या चीज, जिनके सपने के लिए मेरे शहर का नाम बदला?’

इम्तियाज जलील ने आगे एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है, ‘बालासाहेब ठाकरे उन चंद लोगों में थे जिन्हें चुनाव आयोग ने छह साल तक वोट देने पर बैन लगा दिया था. इनकी घटिया राजनीति की वजह से आज मेरे शहर का नाम बदलने का आपको किसने हक दिया?’

BJP ने जलील के बयान पर ठाकरे से कहा- अपमान पर कुछ तो बोलो श्रीमान

बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने जलील का वह बयान ट्वीट कर एक तरह से ठाकरे गुट को यह कहना चाहा है कि बालासाहेब ठाकरे का अपमान हो रहा है और उद्धव ठाकरे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. बीजेपी प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘बालासाहेब ठाकरे हैं कौन? कल-परसों का है यह एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील का स्टेटमेंट…इस पर अब तक ना उद्धव ठाकरे ने कुछ कहा, ना उनके कार्यालय से किसी ने कोई जवाब दिया और ना ही ठाकरे गुट का कोई नेता ही मुंह खोला. सिर्फ मेरे पिता, मेरे दादा बोलने भर से विरासत पर दावा नहीं किया जाता. ‘

यह भी पढ़ें- Nashik News: गांव वाले अपना ही गांव बेचने निकल पड़े, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

इम्तियाज जलील का बालासाहेब ठाकरे को लेकर तेवर, BJP ने किया शेयर

‘आप भी तो बालासाहेब के नाम पर चला रहे सरकार, आप क्यों चुप हैं बरखुरदार’

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद यूजर्स तरह-तरह से इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि ठाकरे जब बोलना होगा, सही वक्त आने पर बोलेंगे.आपलोग भी तो राज्य में बालासाहेब ठाकरे के नाम पर सरकार चला रहे, आप क्यों चुप हैं?