रात को फोन पर बात करते हुए घर से निकला युवक, सुबह नहर के पास मिली लाश

रात को फोन पर बात करते हुए घर से निकला युवक, सुबह नहर के पास मिली लाश

शिवपुरी जिले में एक नहर के पास शख्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि शख्स की हत्या उसके सिर के पीछे किसी नुकीली चीज से वार करने की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैसोराकलां गांव में एक युवक की ह्त्या कर दी गई. युवक का शव शनिवार को गांव के बाहर नहर किनारे मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि युवक की कनपटी पर लोहे के नुकीले हथियार से हमला किया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ संतोष पाल पुत्र दयाराम पाल उम्र 26 निवासी बैसोराकलां का रहने वाला था. शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच वह घर से फोन पर बात करते हुए निकला था. काफी देर तक संतोष घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने संतोष को ढूंढना शुरू किया. रात भर ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला. सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ टहलने के लिए गए तो उन्हें एक शव नहर किनारे पड़ा दिखा.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जब ग्रामीणों ने शव के पास पहु्ंचकर शिनाख्त की तो वह शव संतोष पाल का निकला. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों द्वारा संतोष पाल के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद पहु्ंचे संतोष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक के पिता दयाराम पाल ने कहा कि उनकी और उनके बेटे की किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष के एक कान पर गहरा जख्म का निशान था. संभवत: संतोष की कनपटी पर लोहे के नुकीले हथियार से हमला किया गया है. हत्या किसने और क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है.