फर्जी दस्तावेज बनाकर बेटे को स्कूल में दिलाई नौकरी, हेडमास्टर को CID ने किया गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर बेटे को स्कूल में दिलाई नौकरी, हेडमास्टर को CID ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सीआई़डी ने एक हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया. हेडमास्टर पर फर्जीवाड़ा कर अपने बेटे को स्कूल में शिक्षक की नौकरी दिलाने का आरोप लगा था.

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कोलकाता के भवानी भवन से पूछताछ के बाद मुर्शिदाबाद के एक कॉटन स्कूल के प्रधानाध्यापक आशीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है किआशीष तिवारी नाम के शिक्षक ने अपने बेटे अनिमेष तिवारी को फर्जी तरीके से अपने ही स्कूल में नियुक्त कर लिया था. आशीष तिवारी का बेटा स्कूल में किसी और का नियुक्ति पत्र लेकर काम कर रहा था. शिकायत मिलने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीआईडी ​​को जांच के आदेश दिए थे. उसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सीआईडी ​​पिछले 21 जनवरी से कुछ समय से बेहरामपुर में जिला शिक्षा भवन और सुती के स्कूल की जांच कर रही थी. उसी जांच के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

फर्जीवाड़ा कर बेटे को स्कूल में बना दिया शिक्षक

सीआईडी ​​ने जिले के पूर्व डीआई व वर्तमान डीआई समेत स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष व अन्य शिक्षकों सहित कई सदस्यों से पूछताछ की. लगातार पूछताछ के बाद सोमवार को सीआईडी ​​ने भवानीभवन स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक को भाषण में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अनिमेष तिवारी गोठा एयर स्कूल, ब्लॉक नंबर 1, सुती, मुर्शिदाबाद के प्रधानाध्यापक आशीष तिवारी के पुत्र हैं. वे उस स्कूल में भूगोल के शिक्षक थे. पिता के स्कूल में बेटे के रोजगार पर संदेह होने पर मामला दर्ज किया गया था. उस मामले के संदर्भ में सनसनीखेज जानकारी सामने आयी. अनिमेष अपने पिता के स्कूल में दूसरों की सिफारिश और नियुक्ति पत्र में फर्जीवाड़ा कर काम करता था. आरोप है कि अनिमेष ने रोजगार पत्र में मेमो नंबर एक छोड़कर रोजगार पत्र में अपना नाम बदल लिया.

सीआईडी ने स्कूल के हेडमास्टर को किया गिरफ्तार

आरटीआई के तहत अनिमेष के पिता ने बताया कि उनका बेटा गोथा एयर स्कूल में व्यावसायिक शिक्षक है. स्वाभाविक रूप से सवाल उठता है, लेकिन सिफारिश और नियुक्ति पत्र में फर्जीवाड़ा करने वाला अनिमेष इस समय क्या कर रहा है? हालांकि बाद में पता चला कि वह व्यक्ति फिलहाल मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित एक स्कूल में काम करता है. सीआईडी ​​ने घटना की जांच के बाद आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है. उसके बाद ईडी ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं. मंगलवार को भी पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.