लाहौल स्पीति ने ओढ़ी बर्फ की चादर, कोल्ड अटैक के बाद सड़कें बंद… बिजली आपूर्ति भी ठप- Photos
हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लाहौल-स्पीति में जबरदस्तत बर्फबारी जारी है. इसके अलावा कुल्लू के निचले क्षेत्रों में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में कई दिनों से भारी बर्फबारी जारी है. ताजा आलम यह है कि यहां सड़कों और घरों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है. बताया जा रहा है कि लाहौल स्पीति में दो दिन से रुक रुककर बर्फबारी हो रही है.लाहौल स्पिति के अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी जारी है. (फोटो क्रेडिट- ANI)
ताजा जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे बंद हैं. किन्नौर जिले के पूह में एवलांच से नेशनल हाईवे बंद हो गया है. (फोटो क्रेडिट- PTI)
मनाली लेह हाईवे भी बर्फबारी के चलते बंद है. मनाली में सोलांगनाला तक ही सैलानियों को जाने दिया जा रहा है. (फोटो क्रेडिट- PTI)
एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है की बर्फबारी होने पर गैरजरूरी यात्रा से बचें. (फोटो क्रेडिट- PTI)