योगी जी हनुमान का अवतार, शाही ईदगाह में होली खलने की दें परमिशन-दिनेश शर्मा

योगी जी हनुमान का अवतार, शाही ईदगाह में होली खलने की दें परमिशन-दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने कहा कि सीएम के नाम लिखे पत्र में उन्होंने 1 तारीख से लेकर 8 मार्च तक शाही ईदगाह में होली खेलने की परमिशन मांगी है.

मथुरा: श्री कृष्ण की नगरी में इन दिनों चारों ओर होली की धूम मची हुई है. देश-विदेश लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलने मथुरा पहुंच रहे हैं. वहीं दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा ने एक लेटर मथुरा जिला अधिकारी के नाम लिखा है.जिसमें उन्होंने मांग की है कि इस बार होली पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को शाही ईदगाह में होली खेलने की दी जाए.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मथुरा जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है . ज्ञापन में उन्होंने शआही ईदगाह में होली खेलने की अनुमति मांगी है. उन्होंने यह भी कहा है कि औरंगजेब ने भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह का निर्माण किया गया था, जो कि बिल्कुल गलत .उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म स्थान र बनी शाही ईदगाह में उनको होली खेलनी है.

ये भी पढ़ें- लापरवाही! अस्पताल ने कूड़े के ढेर में फेंकी दवाएं, जरूरतमंद दर-दर भटकने को मजबूर

शाही ईदगाह में मिले होली खेलने की परमिशन

इसलिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान का अवतार बता दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही शाही ईदगाह में होली खेलने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं. हालांकि श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. दिनेश शर्मा ने कहा कि सीएम के नाम लिखे पत्र में उन्होंने 1 तारीख से लेकर 8 मार्च तक शाही ईदगाह में होली खेलने की परमिशन मांगी है.

सीएम योगी से मांगी होली खलने की इजाजत

उन्होंने कहा कि जिस जगह पर आज ईदगाह बनी हुई है, उस जगह पर कभी श्री कृष्ण जन्म भूमि का भव्य मंदिर हुआ करता था. लेकिन औरंगजेब ने उसे तोड़कर शाही ईदगाह का निर्माण कर दिया. लेकिन उनकी आस्था है कि जहां भगवान कृष्ण का गर्भगृह है, वहीं वह होली खेलें. इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सीएम योगी उनको शाही ईदगाह में होली खेलने की परमिशन जरूर देंगे.

ये भी पढ़ें-नंदगांव में होली की धूम, बरसाने की हुरियारनों ने जमकर बरसाईं लाठियां, खूब उड़ा अबीर-गुलाल