मुंबई: 3 भारतीय ला रहे थे कुवैत की बोट, पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़ा

मुंबई: 3 भारतीय ला रहे थे कुवैत की बोट, पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़ा

दक्षिण भारत के नागरिकों को मुंबई के अरब सागर में गेटवे पर पकड़ा गया है, पुलिस ने बोट से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में संदिग्ध लोगों ने बताया कि वह नौकरी के लिए कुवैत गए थे, पैसे नहीं मिले इसलिए वहां की बोट से वापस आ रहे हैं.

मुंबई पुलिस ने अरब सागर में एक संदिग्ध बोट को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि यह बोट कुवैत से आ रही थी. पुलिस ने बोट पर मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने बोट को कब्जे में लिया है और उसे गेटवे पर लेकर आए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह बोट कुवैत से आ रही है हालांकि इसमें जो तीन लोग सवार हैं वह भारतीय हैं. संदिग्ध बोट के पकड़े जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक यह मंगलवार को शाम के वक्त पुलिस को अरब सागर में समुद्र तट से थोड़ी दूर पर कुछ हलचल दिखाई दी. वॉच टावर से पता चला कि यहां पर एक संदिग्ध बोट दिखाई दी है. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जाकर संदिग्ध बोट को कब्जे में लिया. संदिग्ध बोट पर तीन भारतीय नागरिक भी हैं जो कि दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

कुवैत से आ रही बोट

हिरासत में लिए गए संदिग्द भारतीयों से जब पुलिस ने पूछताछ की है तो उन्होंने बताया है कि वह तीनों कुवैत से भागकर यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि तीनों पर काम करते थे लेकिन, पैसे नहीं मिलने के कारण उन्हें वहां से भागना पड़ा है. तीनों कुवैत में नौकरी करने के लिए भारत से ही गए थे. इस पूरे मामले में पुलिस के सामने कई सवाल हैं जिनके मुताबिक पुलिस एक-एक करके सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इन सवालों के घेरे में बोट सवार

पुलिस के अनुसार पकड़ी गई बोट पर सवार लोग दक्षिण भारत से हैं, उनके दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं साथ ही उनके परिजनों से भी कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में पुलिस के सामने कई सवाल हैं जैसे कि यह बोट कुवैत से आ रही है तो उसने कुवैत की सीमा कैसे पार की? कुवैत की बोट लेकर कैसे आए? दक्षिण भारत जाने की बजाय ये लोग बोट लेकर गेटवे की तरफ क्यों आए?

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?