सोई हुई थी मां, गुस्साए बेटे ने कुदाल से मारा, पत्नी ने पहले ही छोड़ दिया था साथ
पुलिस ने बताया कि मृतका के पति मिट्ठू सिंह के बयान के आधार पर आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
पंजाब के संगरूर जिले में आज यानी सोमवार को एक 33 वर्षीय शख्स ने अपने घर में कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है. उसने अपनी मां अमरजीत कौर (58) पर कुदाल से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय गुरदीप के पिता सहित परिवार के सदस्य घर पर थे. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था और गुस्सैल स्वभाव का है. आरोपी का कुछ साल पहले तलाक हो गया था और वह अपने घर में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था.
यह भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया: दो बर्बाद दोस्तों के जानी-दुश्मन बनने की Inside Story
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
उन्होंने कहा, “सोमवार को किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद आरोपी ने कुदाल से अपनी मां की हत्या कर दी.” उसने कुछ दिनों पहले अपने एक पड़ोसी को जान से मारने की धमकी दी थी. एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त हत्यारे की बहन घर से बाहर थी. उन्होंने कहा कि मृतका के पति मिट्ठू सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए संगरूर भेजा जा रहा है.
पंजाबी यूनिवर्सिटी में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प
पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में सोमवार को दो ग्रुप के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार नवजोत से चाकू मारकर हत्या की गई है. नवजोत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) का छात्र था. वहीं झड़प में चार अन्य लोग भी घायल हो गए है.
यह भी पढ़ें- RPG हमले के मास्टरमाइंड दीपक रंगा पर हत्या के 5 मामले, 9 में था वॉन्टेड