सपना पाटकर को धमकी भरा ऑडियो क्लिप भेजने पर शिकायत दर्ज, संजय राउत पर लगा आरोप

सपना पाटकर को धमकी भरा ऑडियो क्लिप भेजने पर शिकायत दर्ज, संजय राउत पर लगा आरोप

सपना पाटकर ने आरोप लगाया था कि उन्हें न्यूज पेपर के अंदर एक धमकी भरा पत्र मिला था. ये शिकायत उस अज्ञात शख्स के खिलाफ है, जिसने धमकी भरा पत्र अखबार में डालकर सपना पाटकर को भेजा था.

मुंबई में चॉल जमीन घोटाला मामले में गवाह सपना पाटकर को जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत का नाम भी शामिल है. अब आरोप लग रहा है कि सपना को धमकी भरा ऑडियो क्लिप संजय राउत ने भिजवाया है. धमकी भरी चिट्ठी में ये भी लिखा था कि वह बयान में कहें कि पहले कही गई बातें उन्होंने बीजेपी नेता किरिट सोमैया के दबाव में आकर कही थीं. इस धमकी के पीछे सपना संजय राउत का हाथ होने की आशंका जता रही हैं.

ईडी की गिरफ्तारी के बाद सुजीत पाटकर की पत्नी सपना पाटकर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिवसेना सांसद संजय राउत पर सपना पाटकर के साथ गाली गलौज करने का आरोप है. इसका ऑडियो वायरल हुआ था. सपना पाटकर ने आज मुंबई पुलिस को राउत के खिलाफ शिकायत दी थी. उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सपना पाटकर के बयान पर शिकायत दर्ज

मामले में नाम आने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बकोला पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मिलकर ऑडियो क्लिप के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की थी. अब उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उनको सूचित किया है कि वकोला पुलिस स्टेशन ने सपना पाटकर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 507 के तहत जांच शुरू कर दी है. दरअसल सपना पाटकर ने आरोप लगाया था कि उन्हें न्यूज पेपर के अंदर एक धमकी भरा पत्र मिला था.

अखबार के भीतर मिला था धमकी भरा पत्र

ये शिकायत उस अज्ञात शख्स के खिलाफ है, जिसने धमकी भरा पत्र अखबार में डालकर सपना पाटकर को भेजा था. इसी मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ सेक्शन 57 के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी FIR नहीं लिखी गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि ये मामला ऑडियो क्लिप से संबंधित नहीं है और ना ही ऑडियो क्लिप से संबंधित केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये NC अखबार में धमकी भरे खत को लेकर दर्ज किया गया है. जांच में जरूरत पड़ने पर FIR भी दर्ज की जाएगी.