1 करोड़ लूट की मास्टमाइंड है 22 साल की अंजलि, 4 साथियों संग किया अपराध फिर नेपाल भागी
समस्तीपुर में हीरा ज्वेलर्स में एक करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की मास्टर माइंड अंजलि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंजलि लूट के बाद नेपाल भाग गई थी.
समस्तीपुर के हीरा ज्वेलर्स से 1 करोड़ की लूट मामले में STF ने 22 साल की अंजली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अंजलि ही इस लूटकांड की मास्टरमाइंड है. लूट को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गई थी. इस दौरान वह किसी काम से पटना पहुंची थी जहां STF ने रविवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पिछले साल 3 दिसंबर को बिहार के समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स में 1 करोड़ की लूट हुई थी. इस लूट को अंजलि ने अपने 8 साथियों के साथ मिलकर दिया था. इस मामले में कई आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. उनसे पुलिस ने कुछ जेवर भी बरामद किया था.
गिरफ्तारी के बाद अब अंजलि को समस्तीपुर पुलिस को सौंपा दिया जाएगा.पुलिस का मानना है किअंजली की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग मिल सकते हैं साथ ही लूटे गए जेवर की भी बरामदगी हो सकती है.
तीन दिसंबर को हीरा ज्वेलर्स में लूट
दरअसल तीन दिसंबर को समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स में अंजली अपने तीन साथियों के साथ कस्टमर बनकर घुसी. इसके बाद उसने दुकानदार से सोने की अंगुठी दिखाने के लिए कहा- दुकानदार अंगुठी निकालने के पीछे की तरफ मुड़ा तब अंजलि के इशारे पर चार और बदमाश हथियार के साथ वहां आ गए.
साथियों संग भाग गई थी नेपाल
इसके बाद हथियार के बल पर उन्होंने करीब एक करोड़ रुपए की लूटपाट की.वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया और हार्ड डिस्क को अपने साथ लेकर चले गए थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अंजली गैंग के कुछ सदस्यों के साथ नेपाल भाग गई थी. वहां कुछ दिन बिताने के बाद वह कोलकाता फिर बेगूसराय में रह रही थी.
अंजिल का रहा है आपराधिक इतिहास
इस दौरान ही वह किसी काम से पटना पहुंची थी जहां,जहां से एसटीएफ ने उसे दबोच लिया है. लूट की मास्टरमाइंड अंजिल का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले पुलिस ने उसे गांव के एक युवक की मौत मामले में पकड़ा था. लेकिन नाबालिग होने की वजह से वह जुवेनाइल कोर्ट से छूट गई थी जबकि उसके मां और भाई को जेल जाना पड़ा था.