UP: मेरठ में गैंगस्टर विनय का एनकाउंटर, दरोगा को मारी थी गोली
मेरठ में दरोगा मुनेश को गोली मारने वाले बदमाश विनय वमा का पुलिस ने शनिवार की रात एनकाउंटर किया है. गिरफ्तारी के बाद मेरठ पुलिस इस बदमाश को निशानदेही के लिए ले गई थी. जहां इस बदमाश ने फरार होने के लिए पुलिस पर हमले किए. मजबूरी में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस दौरान गोली लगने से यह बदमाश बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मेरठ के कंकरखेड़ा में 11 दिन पहले चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह कसाना को गोली मारने वाले बदमाश विनय वर्मा का पुलिस ने शनिवार की रात एनकाउंटर किया है. यह मुठभेड़ भी उसी जगह पर हुई है, जहां इस बदमाश ने दरोगा को गोली मारी थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस बदमाश को निशानदेही कराने के लिए घटना स्थल पर ले गई थी. जहां इस बदमाश ने पुलिस से छूट कर भागने की कोशिश की. इसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी. गोली लगने से बुरी तरह घायल इस बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से होगी. पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर विनय वर्मा उर्फ शिवम वर्मा मूल रूप से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदी मोहल्ले का रहने वाला था. वही अपनी मां के साथ रहता था. उसकी मां तलाकशुदा है. इस बदमाश को साल 2017 में कंकरखेडा थाना पुलिस ने ही रंगदारी व अपहरण के मामले में अरेस्ट कर जेल भेजा था. पुलिस के मुताबिक23 जनवरी की रात इस बदमाश ने बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहर सिंह की कार लूटी थी.
23 जनवरी को हुई थी कार लूट
मोहर सिंह किराए पर कार लेकर एक शादी में शामिल होने के लिए मेरठ आए थे.पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर विनय ने बीते 23 जनवरी को किसी व्यक्ति से सेंट्रो कार लूटी थी. इस कार में जीपीएस लगा था. सूचना मिलने पर दरोगा मुनेश ने कार का पीछा किया था. इस दौरान खुद को घिरते देख इस बदमाश ने दरोगा के सीने में गोली मार दी थी. इस वारदात में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद मेरठ पुलिस ने इस बदमाश की तलाश तेज कर दी थी.
ये भी पढ़ें
25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है विनय वर्मा
पुलिस के मुताबिक इस बदमाश के खिलाफ दो दिन पहले ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यह बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में पहले से कंकरखेड़ा थाने में वांछित है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत अन्य मामलों में 7 मुकदमे भी पहले से दर्ज हैं. इसी क्रम में शनिवार को पुख्ता इनपुट मिलने पर पुलिस ने इस बदमाश को दबोच लिया, लेकिन वारदात की निशानदेही के लिए ले जाते समय इस बदमाश ने पुलिस पर हमला कर दिया. ऐसे में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इसमें इस बदमाश की मौत हो गई है. मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह के मुताबिक आज इस बदमाश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.