झोलाछाप डॉक्टर की हैवानियत! 2 महीने की मासूम को सलाखों से दागा, बोला- खांसी ठीक कर रहा हूं

झोलाछाप डॉक्टर की हैवानियत! 2 महीने की मासूम को सलाखों से दागा, बोला- खांसी ठीक कर रहा हूं

डीएसपी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि, पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप और बच्ची की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

गुजरात के पोरबंदर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 महीने की बच्ची को खांसी के इलाज के नाम पर अंधविश्वास की भेंट चढ़ा दिया गया.दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, अंधविश्वास के चलते बच्ची को नीम-हकीम ने उसे गर्म सलाखों से दाग दिया.जिसके चलते बच्ची की हालत खराब हो गई. हालांकि, इस घटना के बाद बच्ची के पिता ने उसे तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पिता की शिकायत पर बच्ची की मां के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहां 2 महीने की बच्ची को खांसी की बीमारी के चलते उसे सांस लेने में परेशानी आ रही थी. इस दौरान बच्ची की मां अंधविश्वास के चलते उसे किसी झोलाछाप के पास ले गए. जहां झोलाछाप ने बच्ची को एक बार या दो बार नहीं, कई बार उसे गर्म सलाखों से दागा गया. इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई.

क्या है मामला?

इस मामले पर पोरबंदर के डीएसपी का कहना है कि बखरला गांव में रहने वाले परिवार की दो महीने की बच्ची को एक हफ्ते पहले खांसी और कफ हुआ था. जिसका परिजनों ने घरेलू इलाज किया, लेकिन उससे बच्ची को कोई खास आराम नहीं मिला. इसके बाद 9 फरवरी की दोपहर बच्ची की मां और दादी उसे एक झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए. जहां पर झोलाछाप ने लोहे की गर्म रॉड से बच्ची के सीने और पेट पर दाग दिया.

बच्ची की हालत में आया सुधार

वहीं, इस घटना की जानकारी बच्ची के पिता को नहीं दी गई.ऐसे में जब पिता शाम को घर लौटे तो बच्ची को तड़पते देखा.इसके फौरन बाद वे उसे लेकर पोरबंदर के भवसिंहजी जनरल अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. इसके बाद उसे आईसीयू में रखा गया है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के बजाय उसे गर्म लोहे की रॉड से दागा गया था, जिसके चलते बच्ची की हालत और बिगड़ गई.फिलहाल बच्ची की हालत में सुधार है.

आरोपी के साथ मां के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले पर डीएसपी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि, पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी झोलाछाप और बच्ची की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.