UP: खेत में मिली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,जल रही थी रेड लाइट ; जांच के लिए भेजा लखनऊ

UP: खेत में मिली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,जल रही थी रेड लाइट ; जांच के लिए भेजा लखनऊ

मझगंवा थाना प्रभारी पंकज तिवारी का कहना है कि डिवाइस मौसम का मिजाज बनाने वाली लग रही है.फिर भी इसे जांच के लिए लखनऊ के मेट्रोलॉजी विभाग भिजवाया जा रहा है. साथ ही साथ डिवाइस के अन्य पार्ट भी तलाश किए जा रहे है.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुछ ग्रामीणों को एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खेत में मिली है. इस डिवाइस में रेड लाइट जल रही है और उसमें लम्बी केबिल जुड़ी है. वहीं, खेत मे डिवाइस मिलने की जानकारी मिलते ही लोग ख़ौफ़जदा हो गए और तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस डिवाइस का वीडियो बना कर वायरल किया है. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

दरअसल, ये मामला हमीरपुर जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के मलेहटा गांव का है. जहां एक बुजुर्ग किसान ने खेत में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पड़ी देखी, जिसमें लंबी सी केबल लगी थी और रेड लाइट जल रही थी. किसान ने उपकरण को मोबाइल समझा और उसे लेकर अपने घर पहुंच गया. जहां से किसान के बेटे रामबाबू कुशवाहा ने डिवाइस का वीडियों बना कर वायरल किया है.इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में चारों तरफ एक तारों का जाल था और यह आसमान से ही खेत मे गिरी है. क्योंकि, गांव के आसपास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक टॉवर या इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं है

क्या है मामला?

वहीं, इस डिवाइस लेकर घर पहुंचे किसान के बेटे बाबू राम कुशवाहा के मुताबिक, इस डिवाइस में चाइनीज भाषा में कुछ लिखा है. इसी लाल लाइट डीप कर परमानेंट जल रही है. डिवाइस के आसपास कुछ तारों का जाल जैसा भी है. डिवाइस मिलने के बाद आज सुबह वो खुद खेत में गया और दूर दूर तक डिवाइस के अन्य पार्ट ढूढने की कोशिश की. लेकिन उसे इसके अलावा और कुछ नहीं मिला.डिवाइस पूरी तरह से चल रही है और खेत में कहां से पहुंची इसकी जानकारी उसे नहीं है.

डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा लखनऊ

इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर मझगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की. लेकिन चाइनीज भाषा में लिखा होने के कारण उनके समझ में कुछ नहीं आया. इस दौरान मझगंवा थाना प्रभारी पंकज तिवारी का कहना है कि डिवाइस मौसम का मिजाज बनाने वाली लग रही है. फिर भी इसे जांच के लिए लखनऊ के मेट्रोलॉजी विभाग भिजवाया जा रहा है. साथ ही साथ डिवाइस के अन्य पार्ट भी तलाश किए जा रहे है.