भर्ती से तैनाती तक नहीं होने देंगे अनियमितता, पारदर्शी प्रक्रिया प्राथमिकता-स्वतंत्र देव सिंह
आप सभी की नियुक्ति से लेकर पदस्थापना तक की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था से हुई है, सभी अभियंता अपनी तैनाती स्थल पर ग़रीबों की खुशहाली के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें.
उत्तर प्रदेश केजलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से पदस्थापना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है. भर्ती से लेकर तैनाती तक की पूरी प्रक्रिया में कहीं भी किसी प्रकार की अनियमित्ता नहीं होने दी जाएगी. जलशक्ति मंत्री ने समस्त पदस्थापित अभियन्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें. आप सभी की नियुक्ति से लेकर पदस्थापना तक की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था से हुई है, सभी अभियंता अपनी तैनाती स्थल पर ग़रीबों की खुशहाली के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें.
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने यह बातें आज यहां तेलीबाग स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के डॉ. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन के सभागार में लोक सेवा आयोग से नवचयनित सहायक अभियंताओं (सिविल) की ऐक्षिक विकल्प आधारित पारदर्शितापूर्ण पदस्थापन कार्यक्रम के अवसर पर कही. जल शक्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सभी नवनियुक्त सहायक अभियंता अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए अन्नदाता किसानों को खुशहाल बनाएं, किसानों की आय बढ़ाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, अगर किसान खुशहाल होंगे तो देश एवं प्रदेश की तरक्की होगी. जल शक्ति मंत्री ने यह भी कहा कि आप सभी देश एवं प्रदेश का भविष्य हैं, देश एवं प्रदेश को आगे ले जाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित पदस्थापन कार्यक्रम में लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित 158 नवनियुक्त सहायक अभियन्ता (सिविल) की पारदर्शीपूर्ण व्यवस्थान्तर्गत उनके द्वारा ऐच्छिक विकल्प के चयन के आधार पर पदस्थापना किया गया. ऐच्छिक विकल्प के चयन पर आधारित प्रक्रिया द्वारा पदस्थापना पर नवनियुक्त सहायक अभियंताओं (सिविल) द्वारा खुशी जाहिर की गई. इस मौके पर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग श्री अनिल कुमार गर्ग, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष श्री एनसी उपाध्याय, प्रमुख अभियन्ता (यांत्रिक) श्री देवेन्द्र अग्रवाल, मुख्य अभियंता शारदा सहायक श्री अशोक कुमार सिंह के साथ अन्य विभागीय अधिकारीगण और नवचयनित अभियंतागण उपस्थित थे.