एक और अंजू की कहानी… पंजाब की जसप्रीत बनी जैनब, पाकिस्तान में अली से किया निकाह
भारत के पंजाब राज्य की रहने वाली जसप्रीत कौर एक महीने पर्यटन वीजा पर पाकिस्तान पहुंची हुई हैं. यहां पर उन्होंने एक मुस्लिम युवक अली अर्सनाल से निकाह कर लिया है. साथ ही सिख धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम भी बदल लिया है.
पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू के प्यार का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है. कुछ महीने पहले भारत की अंजू पाकिस्तान के नसरुल्लाह के प्यार में दीवानी हो गई. उससे मिलने वह सरहद पार करके पाकिस्तान तक पहुंच गई. वहां जाकर उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया. अंजू से वह फातिमा बन गई. हालांकि, अंजू अब भारत वापस लौट आई है. ऐसा ही मामला भारत के पंजाब जिले से मामला सामने आया है. पंजाब की रहने वाली एक लड़की सरहद पार करके पाकिस्तान के सियालकोट में जाकर सिख धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया. साथ ही मुस्लिम युवक से शादी भी कर ली है.
भारत के पंजाब से पाकिस्तान गई लड़की का नाम जसप्रीत कौर है. निकाह और इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अब उसने अपना नाम जैनब रख लिया है. उसने पाकिस्तान के गुजरांवाला के रहने वाले अली अर्सलान से शादी की है. इसकी फोटो भी सामने आई है. फोटो में मौलवी निकाह पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. मौलवी के साथ 3 लोग बैठे हैं. जिसमें भारत से पाकिस्तान पहुंची जसप्रीत कौर और उसका बॉयफ्रेंड अली अर्सनाल बैठा है. साथ ही एक युवक और भी बैठा हुआ है.
ये भी पढ़ें
एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर पहुंची पाकिस्तान
मिले दस्तावेजों के आधार पर जसप्रीत कौर की उम्र 38 साल है. साल 1988 में उसका जन्म हुआ है. पाकिस्तान ने जसप्रीत कौर को 16 जनवरी 2024 को टूरिस्ट वीजा दिया. यह वीजा 15 अप्रैल 2024 तक वैलिड है. जसप्रीत कौर (जैनब) के पास म्यूनिख में जारी किया गया भारतीय पासपोर्ट है.