14 अगस्त को दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल, युवा शटलर दिखाएंगे जुनून
'दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022' की शुरुआत 7 अगस्त से हुई है. आगामी 14 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट खत्म होगा.
दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन एसोसिएशन (डीसीबीए) द्वारा आयोजित ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ की शुरुआत 7 अगस्त से हुई है. आगामी 14 अगस्त को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट खत्म होगा. यह टूर्नामेंट दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम काम्प्लेक्स के केडी जाधव वार्मअप हॉल में खेला जा रहा है. दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे और एंट्री लेने की आखिरी तारीख 2 अगस्त रखी गई थी. आपको बता दें कि बीती 5 अगस्त को ऑनलाइन ड्रा निकाला गया, जिससे नॉक-आउट मुकाबले में आमने-सामने भिड़ने वाली टीमों का निर्धारण हुआ.
दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में लगभग 1400 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में अंडर 13, 15, 17, 19 और सीनियर्स श्रेणी के मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें सिंगल्स, डबल्स, और मिक्स्ड डबल्स की प्रतिस्पर्धा शामिल रहेगी. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डीसीबीए अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ. अमिता सिंह ने 7 अगस्त को किया था.
डीसीबीए का चौथा टूर्नामेंट
डीसीबीए अध्यक्ष और पूर्व मंत्री के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही डॉ. अमीता सिंह ने डेलही स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी दिल्ली राज्य से हैं और चैंपियनशिप में विनर, रनर के साथ तीसरे स्थान पर रहने वाले शटलरों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल के साथ-साथ प्राइज मनी भी दिया जाएगा. डीसीबीए अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के बाद डीसीबीए द्वारा कराया जाने वाला यह चौथा टूर्नामेंट है. डॉ. अमीता सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि दिल्ली राज्य मे प्रतिभाशाली शटलरों कि कोई कमी नहीं है. डीसीबीए युवा शटलरों की प्रतिभा को अवसर देने का कार्य कर रही है जिससे दिल्ली के युवा शटलर पोडियम फिनिश तक पहुंच सकें.
बढ़ाई गई थी चैंपियनशिप की इनामी राशि
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन असोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने इनामी राशि में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. जिसके तहत अब विजेता को 7.50 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि लगातार खिलाड़ी फतह हासिल करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं. लोगों की भी इसमें रुचि बढ़ रही है.