लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, ऑटो में सवार 9 लोगों की मौत
बिहार के लखीसराय में भयानक हादसा हुआ है. किसी भारी वाहन की टक्कर में ऑटो में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा हुआ कैसे.
बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. यह हादसा लखीसराय -सिकंदरा मुख्य मार्ग पर रामगढ़चौक थाना क्षेत्र में हरौरा गांव की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हादसे की भयावहता का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. जबकि इस ऑटो में बैठी सवारियों के भी चिथड़े उड़ गए हैं. पुलिस के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा हुआ कैसे. हालांकि घटना स्थल और मौका स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने पूरी स्पीड में चलते हुए इस ऑटो को टक्कर मारी है. चूंकि ऑटो भी पूरी स्पीड में ही चल रहा होगा, ऐसे में टक्कर होते ही ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया.
टक्कर की आवाज से डर गए लोग
टक्कर इतनी तेज हुई कि पास के गांव में रहने वाले लोग डर गए. कुछ लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और मौका स्थिति देखकर शोर मचाया. इसके बाद गांव से कुछ और लोग पहुंचे और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों को तो देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं आधा दर्जन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है. इनमें से कुछ लोगों को बड़े अस्पताल के लिए रैफर भी किया गया है.
ये भी पढ़ें
चार थानों की पुलिस फोर्स पहुंची
पुलिस के मुताबिक घटना की भयावहता को देखते तुरंत मामले की जानकारी मुख्यालय की दी गई और तुरंत घटना स्थल पर चार थानों की पुलिस फोर्स को भेजा गया. हालांकि अब तक यह पता नहीं कर पायी है कि हादसा हुआ कैसे. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. ऐसा लग रहा है कि जब यह हादसा हुआ, यह ऑटो पूरी स्पीड में रहा होगा. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन भी संभवत: बड़ा होगा और वह भी फुल स्पीड में चल रहा होगा.