गांव में शेर की एंट्री… अमरेली के जंगलों को छोड़ आबादी में पहुंचा, देखकर लोग सहमे

गांव में शेर की एंट्री… अमरेली के जंगलों को छोड़ आबादी में पहुंचा, देखकर लोग सहमे

अमरेली जिले में शेरों की सैर अब आम बात हो गई है. जंगल से निकल वनराज अब गांव की गली में पहुंच गया है. गिर गढ़दा के पास ढोकड़वा गांव के इलाके में शेर का एक वीडियो वायरल हुआ है. वहीं ग्रामीण इलाकों में शेरों की चहलकदमी से प्रकृति प्रेमी चिंतित हैं.

देश में लगातार शेरों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शेरों का घर माना जाने वाला गुजरात के अमरेली जिले में शेरों की संख्या बढ़ी है. एक शेर की दहाड़ बारह गांवों तक सुनी जा सकती है. साफ है कि शेरों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है.अमरेली जिले में शेरों की सैर अब आम बात हो गई है. जंगल से निकल वनराज अब गांव की गली में पहुंच गया है. गिर गढ़दा के पास ढोकड़वा गांव के इलाके में शेर का एक वीडियो वायरल हुआ है. वहीं ग्रामीण इलाकों में शेरों की चहलकदमी से प्रकृति प्रेमी चिंतित हैं.

शेर के ग्रामीण इलाकों में आने से लोगों में दहशत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिर गढ़दा तालुका के ढोकड़वा गांव के दो शेर शिकार की तलाश में निकले थे. चहलकदमी करते हुए शेर का वीडियो सड़क किनारे मौजूद दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. शेरों का सड़क पर टहलते हुए वीडियो वायरल हो गया. शेरों के जंगल से निकलकर गांव के इलाकों में पहुंचने से प्रकृति प्रेमी चिंता में हैं. उनका कहना है कि जंगल से निकलकर शेर अब शिकार की तलाश में गांवों की ओर आ रहे हैं. अक्सर सड़क पर शेरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. पूर्व में भी कई बार शेरों की सड़क दुर्घटना हो चुकी है.

शिकार न मिलने से दिखाई दे रहे शेर

रिपोर्ट के अनुसार, अमरेलीजिले में शेरों की संख्या बढ़ी है. राजुला, खंभा गिर के ग्रामीण क्षेत्र में दिन में शेर चहलकदमी करते नजर आते हैं.क्योंकि उन्हें नियमित रूप से शिकार नहीं मिलता, जिस वजह से वे ग्रामीण इलाकों में अक्सर देखे जा रहे हैं. अमरेली जिले में ये शेर अक्सर आधी रात में शिकार की तलाश में ग्रामीण इलाकों में घूमते देखे जाते हैं.