सुक्खू से नाराज बागी विधायक, छिन जाएगी CM की कुर्सी! एक्शन में कांग्रेस आलाकमान

सुक्खू से नाराज बागी विधायक, छिन जाएगी CM की कुर्सी! एक्शन में कांग्रेस आलाकमान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह विधायकों से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को नियुक्त किया है. ऐसा माना जाता है कि ये छह विधायक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से निराश हैं और उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के कुछ घंटे बाद अंसतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए पार्टी आलाकमान सक्रिय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक नाराज विधायकों को अपने पाले में वापस लाने के लिए कांग्रेस आलाकमान मुख्यमंत्री बदलने पर विचार कर सकता है. लेकिन उसके पहले विधायकों से सम्पर्क करके आश्वस्त होना चाहता है.

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी से चर्चा करके अंतिम फैसला करेंगे. कांग्रेस के मुताबिक, विधायकों की नाराजगी मुख्यमंत्री से है, कांग्रेस से नहीं है. चूंकि, विधायक हरियाणा के पंचकूला में हैं इसलिए आलाकमान ने भूपिंदर हुड्डा से सम्पर्क किया गया.

मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी

इसके साथ ही हरियाणा के नेता और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और डीके शिव कुमार, रेवन्त रेड्डी से भी सम्पर्क किया. अगर विधायक मान गए तो मुख्यमंत्री बदलने की सूरत में नए सीएम के विश्वास मत लेने तक विधायकों को एक जगह रखने की कवायद की जाएगी.

कांग्रेस सरकार के अस्तित्व पर खतरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह विधायकों से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को नियुक्त किया है. ऐसा माना जाता है कि ये छह विधायक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली से निराश हैं और उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार राज्य में कांग्रेस सरकार के अस्तित्व पर खतरा मंडराने के बीच हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार सुबह शिमला पहुंचेंगे.

राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला से मुलाकात

बताया जा रहा है कि ये छह विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मंगलवार को शिमला से हरियाणा रवाना हुए. ऐसा माना जा रहा है कि विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. इससे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट गहराने का संकेत मिलता है. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति उन खबरों के बीच की गयी है कि बीजेपी ने बुधवार सुबह विधानसभा की बैठक से पहले राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला से मुलाकात करने की योजना बनाई है.

सूत्रों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायक दल के नेता राज्यपाल से शिवप्रताप शुक्ल मुलाकात करेंगे और यह दावा करते हुए विश्वास मत की मांग करेंगे कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में बहुमत गंवा दिया है.