शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री पर रेप का केस दर्ज, चाकू दिखाकर लूटी इज्जत!

शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री पर रेप का केस दर्ज, चाकू दिखाकर लूटी इज्जत!

शिवसेना नेता और पूर्व राज्य मंत्री उत्तम खंदारे पर एक 37 साल की महिला ने रेप का इल्जाम लगाया है. पुणे के बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

पुणे: महाराष्ट्र के शिवसेना नेता और पूर्व राज्य मंत्री उत्तम प्रकाश खंदारेके खिलाफ पुणे के बिबवेवाडी पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है. उन पर शहर के सरकारी गेस्ट हाउस में एक महिला का चाकू की नोक पर रेप करने का आरोप है. इस मामले में एक 37 की महिला ने बिबवेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने सोलापुर निवासी उत्तम प्रकाश खंदारे (उम्र 65) और उनके सहयोगी महादेव भोसले, बंडू दशरथ गवली पर केस दर्ज किया है.

इनके साथ उत्तम प्रकाश खंदारे के एक महिला सहयोगी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक यह मामला बी रेस्ट हाउस और बिबवेवाडी में 2012 के समय शुरू हुआ जो बाद तक चला. 11 साल बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन में आई.

शिवसेना-बीजेपी युती सरकार में मंत्री और तीन बार विधायक रहे खंदारे

पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देते हुए चाकू की नोक पर खंदारे ने रेप किया. खंदारे ने यह वादा किया था कि वे उसके बच्चे का पूरा खयाल करेंगे. लेकिन बच्चे की देखभाल के लिए उन्होंने जो चेक दिया वो बाउंस हो गया.इसके बाद खंदारे ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. खंदारे तत्कालीन शिवसेना बीजेपी की युति सरकार में सामाजिक न्याय और क्रीड़ा मंत्री रहे. वे उत्तर सोलापुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे.

ऐसे पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाले उत्तम खंदारे

पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक उत्तम खंदारे ने शादी का झांसा दिया और पीड़िता से यह वादा किया कि वह उसके बच्चे का पूरा ख्याल करेंगे. इस तरह झूठा वादा करते हुए बी रेस्ट हाउस में पीड़िता को बुलाया. उसे चाकू की नोक दिखाकर बलात्कार करने की कोशिश की. तब शिकायतकर्ता महिला ने किसी तरह से खुद को छुड़ाने की कोशिश की. तब खंदारे मारपीट पर उतर आए और इस तरह से रेप को अंजाम दिया.

इसके बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. खंदारे ने उसकी देखभाल करने का वादा किया. इसके लिए उन्होंने जो चेक दिया वो बाउंस हो गया. जब पीड़िता ने इस बारे में उनसे सवाल किया तो वे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. आखिरकार पीड़िता ने इस बारे में पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.