CM शिंदे ने शुरू किया महाराष्ट्र कप, जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ मिलकर आगाज

CM शिंदे ने शुरू किया महाराष्ट्र कप, जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ मिलकर आगाज

इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के सभी जिलों के करीब 1 लाख बच्चे हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 20 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को चुना जाएगा और बायर्न म्यूनिख की मदद से जर्मनी में ट्रेनिंग दी जाएगी.

भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें सरकार भी हिस्सेदारी निभा रही है. इसी कोशिश में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जर्मनी के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ मिलकर महाराष्ट्र फुटबॉल कप की शुरुआत की है. (TV9)

महाराष्ट्र कप टूर्नामेंट जूनियर स्तर पर फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने और भारत में इस खेल की स्थिति को बेहतर बनाने के लक्ष्य से आयोजित किया जा रहा है. ये टूर्नामेंट अंडर-14 स्तर का है. (TV9)

महाराष्ट्र के सभी जिले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और अलग-अलग स्कूलों के करीब 1 लाख बच्चे टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. ये टूर्नामेंट महाराष्ट्र में अलग-अलग मंडलों के आधार पर आयोजित किया जा रहा है. (TV9)

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 20 खास बच्चों को चुना जाएगा जिन्हें बायर्न म्यूनिख के सहयोग से जर्मनी ले जाया जाएगा और म्यूनिख में विश्व स्तरीय सुविधाओं के बीच उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. (TV9)