दिल्ली: हाथ पकड़ने की कोशिश, गाली-गलौज की… AAP पार्षद पर छेड़खानी का आरोप

दिल्ली: हाथ पकड़ने की कोशिश, गाली-गलौज की… AAP पार्षद पर छेड़खानी का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि अंकुश ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी. उसे गालियां दी गईं. वह लोग धमकी देते हुए वहां से चले गए. उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. पुलिस ने इस मामले में 354/506/509/34 IPC और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दिल्ली के रंजीत नगर थाना इलाके में आम आदमी पार्टी के पार्षद पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के गंभीर आरोप लगे हैं. पार्षद पर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना 25 फरवरी की बताई जा रही है. पीड़िता ने पुलिस को घटना के बारे में बताया. आरोपी पार्षद पीड़िता के पिता का दोस्त है. घटना एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई. पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. दोनों के बीच विवाद हो गया. जिस शख्स के यहां पार्टी का आयोजन था उन्होंने दोनों को समझाया. पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मुंशीराम बाग पर हुई छेड़खानी

पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी को उसके घर वाले मुंशीराम बाग में एक बर्थडे पार्टी अटेंड करने गए थे. रात 10 बजे उसके पिता का घर वाले नंबर पर फोन आया, उन्होंने बोला की वह उन्हें अंकल के घर के नीचे लेने आ जाओ. पीड़िता ने बताया कि वह रंजीत नगर स्थित दादी के घर से अपनी स्कूटी निकाल अपने पिता के पास गई. जब वह वहां पहुंची तो उसके पिता वहां मौजूद थे लेकिन उसका छोटा भाई पार्टी से नहीं आया था. वह उसका इंतजार करने लगे.

आप पार्षद ने की छेड़खानी

जब भाई देर तक नहीं आया तो उसके पिता उसे बुलाने के लिए पार्टी में पहुंच गए. आरोप है कि इतने में उसके पापा के दोस्त व आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग कुछ लोगों के साथ उसके पास आ गए. अंकुश के साथ एक महिला और 3 युवक साथ थे. आरोप है की 2 लोगों ने उसके हाथ पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान अंकुश नारंग ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की. घटना की शिकायत पुलिस से की गई.