दरभंगा एयरपोर्ट को मिली नीतीश सरकार से 78 एकड़ जमीन, नए टर्मिनल का जल्द होगा निर्माण

दरभंगा एयरपोर्ट को मिली नीतीश सरकार से 78 एकड़ जमीन, नए टर्मिनल का जल्द होगा निर्माण

Darbhanga Airport: बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण होने से यहां आने-जाने वाले यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.

पटना: नीतीश कुमार सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 78 एकड़ जमीन दे दी है. मंगलवार को एयरपोर्ट के लिए शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. 78 एकड़ जमीन से अब बड़े स्तर पर दरभंगा एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा. आधुनिक सिविल एन्क्लेव के निर्माण, रनवे के विस्तार और नाइट लैंडिंग फेसिलिटी की स्थापना की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट के लिए दो किस्तों में भूमि अधिग्रहण पर राज्य सरकार द्वारा कुल 342.43 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई है.

73 एकड़ की जमीन दिए जाने पर जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने खुशी जाहिर की है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार व्यक्त किया है. मंत्री ने कहा कि अब जल्ह ही एयरपोर्ट में बाकी सुविधाओं का कार्य अब जल्द शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण होने से यहां आने-जाने वाले यात्रियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.

पेश हुआ 2.63 लाख करोड़ रुपये का बजट

वहीं, दूसरी ओर नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मंगलवार को 2.61 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष वाला बजट पेश किया. इसमें राज्य की वित्तीय स्थिति को बेहतर बताया गया. बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2,61,885.40 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में केंद्र से प्राप्त सहायक अनुदान में गिरावट आई है, जबकि केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें: बिहार बजट: BPSC के जरिए 49000 तो BSSC से भरी जाएंगी 29 हजार पोस्ट

उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए 2,61,885.40 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट व्यय वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान 2,37,691.19 करोड़ रुपये से 24,194.21 करोड रुपये अधिक है. चौधरी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा 25567.84 करोड रुपये रहने का अनुमान है जो 8,58,928 करोड़ रुपये के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 2.98 प्रतिशत है.

केंद्र सरकार से केंद्रीय करों में हिस्सा मिलने का अनुमान

उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में बिहार को केंद्र सरकार से केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में 1,02,737.26 करोड रुपये मिलने का अनुमान है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11,556.66 करोड रुपये अधिक है. लेकिन केंद्र से सहायक अनुदान के रूप में 53,377.92 करोड़ रुपये ही मिलने की उम्मीद है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 4,623.37 करोड़ रुपये कम है.

यह भी पढ़ें: बिहार के शिक्षा मंत्री कर लें धर्म परिवर्तन आखिर क्यों बरसे JDU विधायक?