रिक्शा ड्राइवर के पास से मिली दरोगा की गायब पिस्टल, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

रिक्शा ड्राइवर के पास से मिली दरोगा की गायब पिस्टल, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बाराबंकी जिले में तैनात एक दरोगा की सरकारी पिस्टल बीते दिनों बाइक से आते समय कहीं गिर गई थी. उस गायब पिस्टल की बरामदगी अब बाराबंकी पुलिस ने कर ली है. जिसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने अब राहत की सांस ली है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में तैनात एक दरोगा की सरकारी पिस्टल बीते दिनों बाइक से आते समय कहीं गिर गई थी. जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. दरोगा की लापरवाही के लिए उसे सस्पेंड भी कर दिया गया था. वहीं पुलिस लगातार सरकारी पिस्टल के लिए जगह-जगह तलाश कर रही थी, लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा था. उस गायब पिस्टल की बरामदगी अब बाराबंकी पुलिस ने कर ली है. जिसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने अब राहत की सांस ली है.

दरअसल पूरा मामला बाराबंकी जिले के मसौली थाने की पीआरबी में तैनात दरोगा इरशाद अहमद से जुड़ा है. यूपी 112 में तैनात दरोगा इरशाद बीती 23 जनवरी को लखनऊ से बाराबंकी आ रहे थे. तभी उनका पिस्टल रखा बैग रास्ते में राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना इलाके के कमता क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर से गिर गया था. बैग में दरोगा का मोबाइल भी रखा था. उस बैग को वहां से गुजर रहे एक बैटरी रिक्शा चालक ने उठा लिया. उस चालक का नाम बाबादीन पुत्र केशव राम है और वह थाना चिनहट के कमता में रहा है. मूल रूप से वह जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है. बैटरी रिक्शा चालक दरोगा के बैग को उठाकर अपने कमरे पर लेकर चला गया था. जिसके बाद से बाराबंकी पुलिस लगातार दरोगा की पिस्टल की तलाश कर रही थी.

दरोगा को कर दिया गया था सस्पेंड

वहीं इस मामले में डायल 112 के प्रभारी संजीव कुमार यादव ने बाराबंकी की शहर कोतवाली में दरोगा इरशाद के खिलाफ पिस्टल गबन का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. जिसके बाद उनके बयान भी दर्ज किए गए. दरोगा के बयान के मुताबिक उनका सरकारी पिस्टल और मोबाइल रखा बैग लखनऊ से आते समय रास्ते में गिर गया था. जिसकी उन्होंने काफी दिनों तक तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. दरोगा के बयान और उनकी लापरवाही के चलते एसपी दिनेश कुमार सिंह ने उसे सस्पेंड कर दिया था हालांकि अब पिस्टल मिलने के बाद दरोगा इरशाद अहमद के बहाल होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

लोकेशन ट्रेस कर ड्राइवर तक पहुंची पुलिस

एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक जिस बैटरी रिक्शा ड्राइवर बाबादीन ने पिस्टल रखा बैग लखनऊ के कमता चौराहे पर पाया था. उसका अपना मोबाइल अचानक खराब हो गया. जिसके चलते उसने दरोगा इरशाद के बैग में रखे मोबाइल अपना सिम लगाया और इस्तेमाल करने लगा. वहीं दरोगा के मोबाइल में ड्राइवर के सिम लगाते ही सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली.

जिसके बाद बाराबंकी शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य और उनकी टीम ने रिक्शा ड्राइवर बाबादीन को लखनऊ से धर दबोचा और सरकारी पिस्टल के साथ मोबाइल और बैग बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था और पुलिस ने अपनी सतर्कता से सरकारी पिस्टल बरामद कर ली. एसपी ने टीम को बीस हजार रूपये के नकद ईनाम की भी घोषणा की.