जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगढ़ के पास टूटा ग्लेशियर, पानी की तरह नाले में बह रही बर्फ, VIDEO

जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगढ़ के पास टूटा ग्लेशियर, पानी की तरह नाले में बह रही बर्फ, VIDEO

नीती घाटी के मलारी गांव से 200 मीटर की दूरी पर मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से लोग दहशत में आ गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार करीब पंद्रह मिनट तक क्षेत्र में बर्फ की धुंध छाई रही.

उत्तराखंड के चमोली में खराब मौसम के बीच जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास ग्लेशियर टूट गया. इस घटना के बाद लोगों में हंडकंप मच गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शानिवार शाम की बताई जा रही है. बता दें ग्लेशियर टूटने के बाद12 दिन में यह दूसरी घटना है. मिली जानकारी के अनुसार इस ग्लेशियर के टूटने से किसी प्रकार के नुकसान की बात सामने नहीं आई है.

हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दो दिनों तक बर्फबारी के कारण यहां भारी मात्रा में बर्फ बहकर आई है. उन्होंने बताया कि ग्लेशियर टूटा जरूर है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें कि एक महीने पहले 30 जनवरी को भी चमोली जिले में ग्लेशियर टूटा था.

नीती घाटी के मलारी गांव से 200 मीटर की दूरी पर मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से लोग दहशत में आ गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार करीब पंद्रह मिनट तक क्षेत्र में बर्फ की धुंध छाई रही. हालांकि सुबह तक स्थिति सामान्य हो गई तब लोगों ने राहत की सांस ली.

ट्रीटमेंट को लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहा है

जोशीमठ शहर में मकानों और होटलों में दरार आने से लोगों की चिंता बढ़ गई थी. यहां हो रहे लगातार भू धसाव ने चिंता बढ़ाई हुई है. अब इसके ट्रीटमेंट को लेकर शासन बड़े स्तर पर काम कर रही है. हाल में आपदा प्रबंधन की एक टीम ने इसपर अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को सौंपी है. अब जानकारी के मुताबिक, फिर से धसाव के कारणों की जांच की जाएगी.