गोंडा में बड़ा हादसा! मिट्टी के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत, ADM बोले- हरसंभव होगी मदद

गोंडा में बड़ा हादसा! मिट्टी के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत, ADM बोले- हरसंभव होगी मदद

गोंडा एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र में सतिया गांव के डिघिया मजरे में रविवार को मध्यान्ह सड़क किनारे चार बच्चे खेल रहे थे, उसी बीच अचानक वे सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में गिर गए और मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां मनकापुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को सड़क किनारे खेल रहे चार बच्चों के एक गड्ढे में गिर जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र में सतिया गांव के डिघिया मजरे में रविवार को दोपहर सड़क किनारे चार बच्चे खेल रहे थे, उसी बीच अचानक वे सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में गिर गए और मिट्टी भरभराकर उनके ऊपर गिर गई. इस हादसे में शिवा एवं शिवम की मौत हो गई.

ये हादसा मनकापुर कोतवाली और नवाबगंज विकास खंड के सतिया गांव का है. जहां डिगिहा मजरे में नवनिर्मित सड़क किनारे गहरे गड्ढे में खेलने के दौरान चार नाबालिग लड़के गिर गए. जानकारी होने पर जब तक लोग पंहुचते और रेस्क्यू करते दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सकुशल बचा लिया गया है. इस घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि, मृतक दोनों बच्चे सगे भाई हैं. जानकारी होने पर घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

दरअसल, सतिया गांव के डिगिहा मजरे में पक्की सड़क का निर्माण कार्य के लिए सड़क किनारे मिट्टी निकासी के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया था. इस सड़क के किनारे पर चारों बच्चे खेल रहे थे. जहां पर अचानक सड़क किनारे पटी मिट्टी धंसने लगी जिससे चारों बच्चे चपेट में आ गए. घटनास्थल के पास गन्ने के खेत में काम कर रही महिला ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फावड़ा और हाथ से मिट्टी को हटाकर बच्चों को निकाला पर तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी. वहीं, एक बच्चे का पैर टूट गया जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक बच्चों में शिवा की उम्र 12 सालऔर शिवम की उम्र 10 साल है. बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई रामजतन राजभर के बेटे हैं.

राजभर दंपत्ति पर टूटा दुखों का पहाड़

स्थानीय लोगों ने बताया मृतक बच्चों के पिता रामजतन के दो बेटे एक बेटी है. जहां दोनों बच्चों की मौत के बाद घर का दीपक बुझ गया है. वहीं, राजभर दंपत्ति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के साथ क्षेत्रीय लोग भी हैरान हो गए हैं. बाकी दोनों बच्चे भी मृतक बच्चों के पडोसी हैं. जबकि, साथ में खेल रहे पंकज (12) का पैर टूट गया है और संजय (10) बाल- बाल बच गया है.

पीड़ित परिवार की हर संभव की जाएगी मदद- ADM

इस मामले में गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मेहनत से दो अन्य की जान बच गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में लगे लोगों के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने बताया की सतिया ग्रामसभा में एक गड्ढे के किनारे चार बच्चे खेल रहे थे. खेल के दौरान चारो बच्चे उसी गड्ढे में गिर गए. जिनके ऊपर से मिट्टी गिर गई जिसके नीचे बच्चे दब गए. गांव वालों ने मिट्टी से निकाल कर सीएचसी मनकापुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, रिपोर्ट मंगवाई जा रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.