यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सियासत, सपा की बैठक से गायब रहे 7 विधायक

यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सियासत, सपा की बैठक से गायब रहे 7 विधायक

उत्तर प्रदेश में कल होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर अब शह-मात का खेल शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों की ओर से बैठक पर बैठक की जा रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की लखनऊ में एक अहम बैठक हुई, जिसमें सात विधायक गायब बताए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में चुनाव के संबंध में विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. बताया जा रहा है कि बैठक में सपा के 7 विधायक नहीं पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बैठक से गायब रहने वाले विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सपा के जिन सात विधायकों के नहीं पहुंचने की खबर सामने आई है उसमेंविनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे, पूजा पाल, इंद्रजीत सरोज, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, पंकज पटेल, महाराजी प्रजापति और मनोज पांडे शामिल हैं. फिलहाल पार्टी इन विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सभी विधायकों की एक और बैठक बुलाई है. इस बैठक में अखिलेश यादव अपने विधायकों के सामने चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट करेंगे. इस बैठक में अखिलेश यादव अपने विधायकों को बताएंगे कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं.

चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन तीन उम्मीदवारों में से दो की जीत पक्की मानी जा रही है, लेकिन एक को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव तीनों उम्मीदवारों की जीत के लिए खुद ही फिल्डिंग सजा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कल सुबह विधायकों की बैठक बुलाई है.