छपरा हिंसा: मुख्य आरोपी के घर कुर्की जब्ती, पुलिस ने नष्ट किया घर और मुर्गी फार्म

छपरा हिंसा: मुख्य आरोपी के घर कुर्की जब्ती, पुलिस ने नष्ट किया घर और मुर्गी फार्म

छपरा हिंसा के मुख्य आरोपी विजय राय के घर गुरुवार को कुर्की जब्ती हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी के घर और मुर्गी फार्म को नष्ट कर दिया.

बिहार के छपरा में तीन युवक की पिटाई की वीडियो वायरल होने के बाद तनाव जारी है. इस बीच बुधवार की रात दूसरे युवक राहुल की भी मौत हो गई. राहुल और आलोक का पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां राहुल की मौत हो गई जबकि आलोक की हालत गंभीर बनी हुई है. इससे पहले पिटाई में अमितेश सिंह नामक युवक की मौत हो गई थी. दूसरे युवक राहुल की मौत के बाद बवाल बढ़ने के डर से 10 फरवरी की रात 11 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है. पहले तनाव के मद्देनजर छपरा में 6 फरवरी से 8 फरवरी तक इंटरनेट पर बैन लगाया गया था.

दरअसल छपरा के मुबारकपुर में कमरे में बंद करके तीन युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी. पिटाई का वायरल होने के बाद मुबारकपुर में हिंसा भड़क गया था. युवक की बेरहमी से पिटाई से आक्रोशित लोगों ने आरोपी विजय यादव के घर पर तोड़ फोड़ और आगजनी की थी. जिसके बाद इलाके में 2 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और दूसरे सुरक्षाबलों को तैनात किया है. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है.

विजय राय मुख्य आरोपी

पिटाई का आरोप मुखिया प्रतिनिधि विजय राय पर लगा था. जिसके बाद लोगों ने विजय राय के घर में आगजनी और तोड़फोड़ की थी इसके बाद जिले में स्थिति बिगड़ गई थी. पुलिस ने इस मामले पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य अभियुक्त विजय यादव फरार है. गुरुवार को पुलिस ने मांझी के सिधरिया टोला में कुर्की जब्ती अभियान चलाया, अभियान का नेतृत्व खुद एसपी गौरव मंगला कर रहे थे. इस दौरान मौके पर सदर एसडीओ अरुण कुमार और डीसीएलआर पुष्पेश कुमार मौजूद रहे.

छपरा मांझी पुलिस बल द्वारा एसपी सारण गौरव मंगला के नेतृत्व में छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मुखिया पति विजय राय के आवास और पोल्ट्री फार्म की कुर्की की गई है. मामले में अबतक 13 लोगो की गिरफ्तारी हुई है. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुखिया पति विजय राय फरार है. जिसकी संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां इंटरनेट सेवा बाधित और धारा 144 लागू रहेगा और विधि व्यवस्था सुधरने पर सेवा चालू की जायेगी.

मुर्गी फार्म में ही हुई थी युवकों की पिटाई

कुर्की जब्ती में सबसे पहले मुखिया पति विजय यादव के पैतृक आवास को नष्ट किया गया. इसके बाद मुर्गी फार्म को जमींदोज किया गया. मुर्गी फार्म पर ही बंधक बनाकर तीनों युवक की पिटाई की गई थी. इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक-तीनों युवकों पर मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग करने का आरोप था. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में उनपर मुखिया प्रतिनिधि पर गोली चलाने का आरोप था. गुरुवार को तीनों युवक मुर्गी फार्म गए हुए थे. इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने तीनों को बंधक बना लिया और लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया था.