मुंबईकर ध्यान दें! आज आधी रात से 2 दिनों का मेगा ब्लॉक, अनिश्चितकाल तक ये 5 लोकल रद्द

मुंबईकर ध्यान दें! आज आधी रात से 2 दिनों का मेगा ब्लॉक, अनिश्चितकाल तक ये 5 लोकल रद्द

मुंबई की सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर लाइन से यात्रा करने वालों के लिए अहम खबर है. शनिवार रात 1 बज कर 10 मिनट से रविवार की अगली सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक दो दिनों का मेगाब्लॉक रहेगा.

मुंबई: रेलयात्री कृप्या ध्यान दें! आज (25 फरवरी, शनिवार) आधी रात से कल तक दो दिनों का मुंबई में मेगाब्लॉक रहने वाला है. अनिश्चितकाल तक के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रेन टाइम टेबल को सही तरह से जान लें. सेंट्रल लाइन के माटुंगा-मुलुंड, हार्बर लाइन के पनवेल-वाशी और वेस्टर्न लाइन के सांताक्रूज से गोरेगांव के बीच रविवार को दिन भर मेगाब्लॉक रहेगा. नाहूर से मुलुंड के बीच पुलों के गर्डर डालने के काम के लिए यह ब्लॉक शनिवार रात 1 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा.

इसके बाद यह रविवार की अगली सुबह 5 बज कर 15 मिनट तक कायम रहेगा. इस दौरान रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं की मरम्मत का काम शुरू रहेगा. इस दौरान कुछ लोकल सेवाएं रद्द की जा रही हैं. कुछ लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चलेंगी. शनिवार की रात से शुरू होने वाला यह मेगाब्लॉक रविवार को दिन भर कायम रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- बड़ा झटका! दूध 5 रुपए लीटर हुआ महंगा, इस तारीख से लागू होंगी नई कीमतें

सेंट्रल लाइन में मेगा ब्लॉक का टाइम टेबल

सेंट्रल रेलवे (मेन लाइन)

स्टेशन- माटुंगा से मुलुंड

रूट- स्लो ट्रैक अप एंड डाउन

समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक

असर- मेगाब्लॉक के दौरान स्लो लोकल माटुंगा से मुलुंड के दरम्यान फास्ट ट्रैक से चलेंगी. लेकिन अपने तय स्टेशनों पर रुकेंगी. कुछ फेरियां रद्द रहेंगी तो कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी.

हार्बर लाइन में मेगाब्लॉक का यह रहेगा टाइम टेबल

स्टेशन- पनवेल से वाशी

रूट- अप और डाउन

टाइम- सुबह 11.05 बजे से दोपहर 4.05 बजे तक

असर- मेगाब्लॉक के दौरान सीएसएमटी से पनवेल/बेलापुर के दरम्यान अप और डाउन फेरियां रद्द रहेंगी. मुंबई-वाशी के दरम्यान लोकल की खास फेरियां चलाई जाएंगी. बेलापुर-खारकोपर और नेरल-खारकोपर के दरम्यान लोकल अपने तय टाइमटेबल से चलेंगी.

यह भी पढ़ें- 2024 में मोदी को मुसलमान ही रोक सकते हैं आखिर प्रकाश आंबेडकर ने ऐसा क्यों कहा?

वेस्टर्न रेलवे में मेगाब्लॉक का यह रहेगा टाइम टेबल

स्टेशन- सांताक्रूज से गोरेगांव

रूट- फास्ट ट्रैक में अप एंड डाउन

टाइम- सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

असर- मेगाब्लॉक के दौरान फास्ट ट्रैक की ट्रेनें स्लो ट्रैक से चलेंगी. कुछ बोरिवली लोकल गोरेगांव तक ही चलाई जाएंगी. इस वजह से ट्रेनें देेर से भी चलेंगी.

यहां रहेगा नाइट का मेगाब्लॉक

स्टेशन- नाहूर से मुलुंड

रूट- अप-डाउन फास्ट/स्लो और पांचवी-छठी लाइन

टाइम- शनिवार आधी रात 1 बजकर 20 मिनट से रविवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक

असर- मेगाब्लॉक के दौरान लोकल की फेरियां रद्द रहेंगी.

मेगाब्लॉक से पहले आखिरी लोकल

रात 12.24- सीएसएमटी से कर्जत

रात 11.52- कल्याण से सीएसएमटी

मेगाब्लॉक के बाद पहली लोकल

सुबह 04.47- सीएसएमटी से कर्जत

सुबह 04.48- कल्याण-सीएसएमटी

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर यह होगा असर

11020 कोणार्क एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन तक चलाई जाएगी.

12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल दादर स्टेशन तक चलाई जाएगी.

एक घंटे की देरी से चलेंगी ये गाड़ियां

18030- शालीमार एक्सप्रेस

18519- विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस

12134- मंगलोर-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20104- गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

12702- हैदराबाद-सीएसएमटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

इन लोकल ट्रेनों को किया जा रहा है रद्द

सेंट्रल रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के दरम्यान रात में मेगाब्लॉक रहेगा. ट्रैक की मरम्मत और सर्विसिंग के लिए 27 फरवरी से अनिश्चित काल तक यह ब्लॉक रहेगा. इस वजह से स्लो अप और डाउन ट्रैक पर पांच लोकल पूरी तरह और तीन फेरियां आंशिक रूप से रद्द की जा रही हैं. अगली सूचना मिलने तक यह नियम लागू रहेंगे.

रद्द होने वाली फेरियां

रात 12.20 बजे- सीएसएमटी- कुर्ला

रात 12.28 बजे- सीएसएमटी-ठाणे

रात 12.31 बजे- सीएसएमटी-कुर्ला

रात 12.29 बजे- दादर-ठाणे

रात 11.11 बजे- कल्याण-दादर

आंशिक रूप से रद्द होने वाली फेरियां

रात 10.10 बजे- आसनगांव-सीएसएमटी (ठाणे से सीएसएमटी रद्द)

रात 10.15 बजे- अंबरनाथ-सीएसएमटी (कुर्ला से सीएसएमटी रद्द)

रात 10.56 बजे- कल्याण-सीएसएमटी (कुर्ला से सीएसएमटी रद्द)