नवनीत राणा खो गईं रोमांस में, पति रवि शरमा गए, वैलेंटाइन डे पर सांसद-विधायक छा गए
देश और दुनिया में वैलेंटाइन डे बेहद धूमधाम से मनाया गया. इस दिन सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के लिए भी यह दिन बेहद अहम था. हर तरफ खुशियां थीं, खुशबू थी...प्यार का मौसम था.
Happy Valentine Day: मंगलवार (14 फरवरी) देश और दुनिया में लवर कपल्स ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने भी पूरी शिद्दत के साथ इस प्रेम उत्सव को मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट में चंद रोमांटिक लम्हों को शेयर किया. बैकग्राउंड में ‘मुझे प्यार हुआ’ गाना बज रहा था. रवि राणा उन्हें गुलाब का फूल दे रहे थे और दोनों बरिस्तां में बैठ कर कॉफी पी रहे थे.
नवनीत राणा स्वभाव से थोड़ी चंचल हैं, रवि राणा शर्मीले. दोनों के इजहार-ए-जज्बात का तरीका भी उनके नेचर के हिसाब से ही था. नवनीत राणा अपने उन दिनों की याद में खो गईं थीं जब वे शुरू-शुरू में रवि राणा से मिली थीं. परिवार वालों को इस शादी को लेकर झिझक थी. बाबा रामदेव को बीच में आना पड़ा था तब दोनों की शादी हो पाई थी.
नवनीत रवि राणा का इश्किया हो रहा है वायरल
वैलेंटाइन डे आया तो नवनीत राणा लग ही नहीं रही थीं कि वे एक सांसद हैं. वे तो पुरानी अल्हड़ लड़की की माफिक रवि राणा से के दिए फूल को अपने लाए हुए फुल के साथ मिला रही थींं. मानो वे दोनों गुलाब के फूल दूसरी गुलाब की कलि को अपनी बांहों में भर रहे हों. मध्यम-मध्यम गाना भी माहौल को चार चांद लगा रहा है…
मुझे प्यार हुआ था…
Happy Valentine’s Day pic.twitter.com/hS1Mr4AcNF
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) February 14, 2023
ऐसे हुई थी दोनों में जान-पहचान, फिर उठा प्रेम का तूफान
नवनीत राणा और रवि राणा के बीच जान-पहचान साल 2009 से 2011 के दौरान हुई थी. रवि राणा 2009 में पहली बार बडनेरा के विधायक बने थे. दोनों की पहचान बाबा रामदेव के शिविर में हुई थी. उस वक्त रवि राणा विधायक थे और नवनीत राणा एक अभिनेत्री और मॉडल. नवनीत राणा कई दक्षिण भारतीय फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बाबा रामदेव के शिविर में हुई यह मुलाकात से बात आगे बढ़ी. दोनों में अच्छी दोस्ती हुई. दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने बेहद सादगी भरे अंदाज में एक दूसरे शादी कर ली. ग्यारह साल शादी के हो चुके हैं. प्यार में जोश बरकरार है. दोनों का साथ अटूट है तो जैसा कि खुद नवनीत राणा ने कहा, हर दिन वैलेंटाइन है, हर दिन जैसे बहार है.