बाइक चेकिंग के लिए रोका तो दबंगों ने पुलिस पर बरसाए लाठी-डंडे, 7 पर FIR; 1 गिरफ्तार

बाइक चेकिंग के लिए रोका तो दबंगों ने पुलिस पर बरसाए लाठी-डंडे, 7 पर FIR; 1 गिरफ्तार

इस घटना के बाद कुछ और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पूछताछ के दौरान विकास ने अपने साथियों बंटी, अभिमन्यु, हनी, ईशांत और दो अज्ञात के बारे में जानकारी दी.

गाजियाबाद में एक तरफ जहां पुलिस बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए दिन-रात सड़कों पर घूमकर जनता की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं, गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस को ही लाठी-डंडों से पीट दिया. हेड कांस्टेबल का कसूर सिर्फ इतना था कि चेकिंग के लिए 3 मोटरसाइकिल पर सवार 7 लोगों को रोका था और उनसे सामान्य जानकारी मांगी थी. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट (आयुक्तालय) के मोदीनगर थाना इलाके में गश्ती पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर पीटने और उन्हें घायल करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 2.30 बजे की है जब ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने मोदीनगर कस्बे के गोविंदपुरम पुलिस चौकी इलाके के एक चौराहे पर खड़े बाइक सवार युवकों को रोक लिया.

दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर वे सभी वहां से भाग गए और पुलिस ने उनका पीछा किया. कुछ मिनट बाद वे सभी फिर से सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर देखे गए और जब पुलिस ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक हमले में मुख्य आरक्षी अजय वीर सिंह और रामपाल सिंह के सिर में चोटें आई हैं.

बदमाशों में इन लोगों के नाम आए शामिल

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि जब आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू किया तो वहां मौजूद एक चाय की दुकान के मालिक और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें बचाया और विकास (24) नामक एक युवक को पकड़ लिया. इस घटना के बाद कुछ और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पूछताछ के दौरान विकास ने अपने साथियों बंटी, अभिमन्यु, हनी, ईशांत और दो अज्ञात के बारे में जानकारी दी.

पुलिस ने मुख्य आरक्षी अजय वीर सिंह की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हमले के बाद मोटरसाइकिल छोड़कर भागे दबंग

मारपीट के दौरान घायल होने के बाद भी पुलिस के हौसले कम नहीं हुए. घायल कांस्टेबल ने मदद के लिए और पुलिस को बुलाया तो सभी मौके से भागने लगे. भागते वक्त 2 मोटरसाइकिल मौके पर छूट गई, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला पंजीकृत कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी है. हालांकि, वारदात से साफ हो गया कि एनसीआर में दबंग के हौसले बुलंद है. वह ऐसे में पुलिस पर हमला करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)