गजब! Instagram पर युवक ने पोस्ट की सुसाइड रील, बचाने पहुंची पुलिस तो सोता मिला
आगरा न्यूज: युवाओं पर रील का शौक खतरनाक हो गया है. आगरा में एक युवक ने सुसाइड रील बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. देख कर पुलिस पहुंची तो वह अपने घर में सोते हुए मिला.
आगरा न्यूज: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत जो ना करा दे. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने लाइक की चाहत में सुसाइड रील बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने यह रील देखा और युवक को बचाने दौड़ी. घर पहुंची तो युवक गहरी नींद में सो रहा था. पुलिस को लगा कि इसका काम हो गया, लेकिन जब हिलाया डुलाया तो युवक उठकर बैठ गया. बताया कि उसने नशे की नहीं, विटामिन की गोलियां खायी थीं.
पुलिस के मुताबिक मामला चित्राहाट थाना क्षेत्र में रविवार रात का है. आगरा पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ट्रैस हुआ. इस वीडियो में युवक एक साथ ढेर सारी दवाइयां खा रहा था. पुलिस को लगा कि इस युवक ने एक साथ इतनी सारी नींद की गोलियां खा ली है. सोशल मीडिया सेल ने तत्काल मामले की जानकारी सर्विलांस सेल को दी. फिर युवक के मोबाइल फोन का आईपी एड्रेस निकाला गया और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. इस प्रक्रिया में पुलिस को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया. लेकिन, वहां पहुंचने पर पता चला कि युवक तो सो रहा है. पुलिस को लगा कि नींद की गोलियों का असर हो गया है. तस्दीक के लिए पुलिस ने उसे हिलाया डुलाया तो वह उठकर बैठ गया.
ये भी पढ़ें:पर्स में भाभी की फोटो देख भड़की पत्नी, सुसाइट नोट लिख फांसी के फंदे पर झूल गया पति
नींद नहीं विटामिन की गोलियां खायीं थी
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने नींद गोलियां नहीं खायी, बल्कि उसने तो विटामिन की गोलियां ली थी. उसने बताया कि दवा लेते समय अचानक उसे रील बनाने की सूझी और उसने वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम पर डालकर सो गया. युवक ने बताया कि उसे उम्मीद ही नहीं थी कि उसकी इस हरकत से पुलिस घर में आ जाएगी. युवक ने पुलिस और अपने परिजनों से इस घटनाक्रम के लिए माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें:UP Board: गाजीपुर में धरे गए 20 से ज्यादा मुन्नाभाई, 8 हजार CCTV कैमरे से निगरानी
किसान का बेटा है युवक
पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैस कर रात में करीब डेढ़ बजे सूरज नगर में रहने वाले युवक अविनाश के घर पहुंची. पुलिस ने उसे जगाकर पूछताछ की और उसके परिजनों को उसकी रील दिखाई. उसे देखकर परिजन भी हैरान रह गए. उसके पिता ने बताया कि वह किसान हैं और बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि उनके पीछे पीछे उनका बेटा कौन गुल खिला रहा है.