वैलेंटाइन डे के खिलाफ बजरंग दल की रैली, किया हनुमान चालीसा का पाठ

वैलेंटाइन डे के खिलाफ बजरंग दल की रैली, किया हनुमान चालीसा का पाठ

मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सागर शहर में मंगलवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने प्रेमी जोड़ों को सार्वजनिक रूप से प्यार का त्योहार मनाने से रोकने के लिए तेल लगे डंडे दिखाए.

देशभर में आज वैलेंटाइन डे की धूम है. प्रेमी जोड़े प्यार के इस दिन को एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन बजरंग दल ने हमेशा की तरह इस दिन का विरोध किया. महाराष्ट्र के नागपुर में बजरंग दल के सदस्यों ने मंगलवार को एक रैली निकालकर वैलेंटाइन डे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर उन्होंने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया. नागपुर के सदर इलाके में दुर्गा माता मंदिर में दक्षिणपंथी संगठन द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आयोजित किया गया था.

वैलेंटाइन डे को पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा मानने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में एक रैली निकाली जो नागपुर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरी.रैली के मार्ग में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. रैली का समापन संविधान चौक पर हुआ, जहां 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

रैली निकालकर वैलेंटाइन डे का विरोध

इस अवसर पर बजरंग दल के सदस्यों के अलावा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.सिर्फ नागपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध किया. यूपी के मुरादाबाद में पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ो से हिंदू संगठन ने न सिर्फ राखी बंधवाई बल्कि पैर भी छुलवाए. मध्यप्रदेश में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सागर शहर में मंगलवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने प्रेमी जोड़ों को सार्वजनिक रूप से प्यार का त्योहार मनाने से रोकने के लिए तेल लगे डंडे दिखाए.हालांकि, पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लाठी का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला क्योंकि वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को संदेश मिल गया और वे इस अवसर पर ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ में शामिल होने से दूर रहे.

शिवसेना ने कपल्स को दिखाया तेल लगा डंडा

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे वेलेंटाइन डे समारोह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोर-जोर से नारे लगाते हुए सुना जा सकता है कि ‘जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’.शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम किसी को परेशान नहीं कर रहे थे. हम वैलेंटाइन डे का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह एक पश्चिमी संस्कृति है और भारतीय परंपराओं के खिलाफ है. अपने विरोध प्रदर्शन के तहत हमने पार्कों, रेस्तरां और अन्य स्थानों पर शिवसैनिकों को तैनात किया ताकि निगरानी रखी जा सके और प्रेमी जोड़ों को अश्लील हरकतें करने से रोका जा सके.

इनपुट-भाषा के साथ