Lucknow Weather: बारिश के बाद लखनऊ में फिर बढ़ी ठंड, जानें अगले 2 दिन का मौसम; कब मिलेगी सर्दी से राहत?

Lucknow Weather: बारिश के बाद लखनऊ में फिर बढ़ी ठंड, जानें अगले 2 दिन का मौसम; कब मिलेगी सर्दी से राहत?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी लोगों को सर्दी और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. मौसस विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे, जिस वजह से लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही 12 फरवरी तक दिन में तेज धूप और सुबह-शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां लोग ठंड कम होने की उम्मीद लगा रहे हैं. वहीं लगातार पड़ रही सर्दी और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैं. लखनऊ में बुधवार की सुबह की शुरूआत घने कोहरे से हुई. इसी के साथ यहां 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इस दौरान सुबह की विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी लखनऊ वालों को सर्दी से राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है.

बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. पूरे दिन कोहरा छाया रहेगा. ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे लोगों को एक बार फिर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस वजह से इस दौरान भी लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि, शुक्रवार को मौसम के तापमान में बदलाव हो सकते हैं. इस दौरान घना कोहरा और धुंध का भी सामना करना पड़ सकता है.

अयोध्या के मौसम का हाल

वहीं, लखनऊ से सटे अयोध्या में आज बूंदा-बांदी के आसार हैं. आज अयोध्या का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच सकता है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. देर शाम के समय यहां तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके बाद लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है.

कानपुर में छाए रहेंगे बादल

इसके अलावा कानपुर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. सुबह की शुरूआत घने कोहरे और ठंडी हवाओं से हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कानपुर में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान मे गिरावट दर्ज की जा सकती है.