गाजियाबाद: DCP ऑफिस के पास लड़कों का टशन, बीच सड़क पर कार दौड़ाकर की स्टंटबाजी
Car Stunt in Ghaziabad: जीटी रोड के जिस हिस्से पर यह लोग गाड़ियां दौड़ा कर स्टंटबाजी कर रहे थे. वहां से थोड़ी दूर पर ट्रांस हिंडन के डीसीपी का ऑफिस भी है.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियबाद में जीटी रोड पर स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के अलग-अलग कार पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जीटी रोड साहिबाबाद के आसपास का बताया जा रहा है. किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल किया है. स्टंटबाजी वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर डीसीपी का ऑफिस है. वैसे तो गाजियाबाद की यातायात पुलिस भले ही सड़क पर दुपहिया वाहन और सीट बेल्ट के चालान काटने में प्रदेश में अव्वल आने का दावा करती है. लेकिन यातायात पुलिस को ऐसे स्टंटबाज कभी नजर नहीं आए, जिनके चालान यातायात पुलिस ने मौके पर ही काटे हों.
मंगलवार को एक बार फिर जीटी रोड पर अलग-अलग तीन कारों में सवार किसी में दो तो किसी में तीन लड़कों द्वारा गाड़ी की छत पर लटककर और खिड़कियों से बाहर निकल कर स्टंटबाजी और हुड़दंगई करते हुए देखा गया. इसी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जो दिनदहाड़े जीटी रोड पर इन गाड़ियों में स्टंटबाजी करते चले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मैनपुरी जेल से अतीक का रिकॉर्ड गायब, 15 साल पहले किया गया था शिफ्ट
स्टंट बाजी करते वक्त यह सड़क पर हुड़दंग भी मचाते हुए नजर आ रहे हैं. सड़क पर जाते हुए किसी शख्स ने इनका वीडियो बनाया और जब स्टंट करने वालों को पता चला कि इनकी करतूत का कोई वीडियो बना रहा है, तो वहीं सभी ने अपने अपनी गाड़ियां जीटी रोड पर दौड़ा ली. जिस वक्त यह लड़के अपनी गाड़ियों से स्टंट कर रहे थे. उस दौरान कोई हादसा भी हो सकता था. जिस तरीके से इन्होंने वीडियो बनने पर गाड़ी भगाई. उस दौरान भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ.
स्टंट वाली जगह से कुछ ही दूरी पर डीसीपी का ऑफिस
बता दें कि जीटी रोड के जिस हिस्से पर यह लोग गाड़ियां दौड़ा कर स्टंटबाजी कर रहे थे. वहां से थोड़ी दूर पर ट्रांस हिंडन के डीसीपी का ऑफिस भी है. स्टंट बाजी के दौरान अक्सर यातायात पुलिस आपके चालान काटते हुए जगह-जगह मिल जाएगी लेकिन जिस दौरान यह लड़के स्टंट बाजी कर रहे थे. उस दौरान को यातायात पुलिसकर्मी इन्हें देखने वाला नहीं था. जब-जब ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालान किए हैं. स्टंट करने वाले आरोपियों को जेल भेजा है.
यह भी पढ़ें: ऐसी बिटिया ना दीजो! इश्क में पिता बना कांटा, प्रेमी संग मिलकर बेटी ने कुल्हाड़ी से काटा