उमेश पाल को जिस शूटर ने मारी थी पहली गोली, सुबह-सुबह एनकाउंटर में ढेर
बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करने आए शूटरों में विजय उर्फ उस्मान ही था, जिसने उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारी थी.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक बड़ी खबर समाने आ रही. उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और शूटर का एनकाउंटर हुआ है. आज सुबह-सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम और शूटर विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभड़े के दौरान गोली लगने से उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या करने आए शूटरों में विजय उर्फ उस्मान ही था, जिसने उमेश पाल और उनके गनर को पहली गोली मारी थी. अभी तक उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुका है, जबकि मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- होलिका दहन के चंदे को लेकर बवाल, 2 पक्षों में पथराव और फायरिंग; 6 घायल
Umesh Pal murder case | An encounter broke out between the police and the accused Vijay alias Usman in the Kaundhiyara police station area: Ramit Sharma, Commissioner of Police, Prayagraj, Uttar Pradesh
More details are awaited.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
CM योगी ने कहा था- माफिया को मिट्टी में मिला देंगे
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस हत्याकांड में शामिल माफिया को हम मिट्टी में मिला देंगे. मतलब साफ था कि सभी शूटरों को या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर उनका एनकाउंटर किया जाएगा. पुलिस अतीक अहमद के गुर्गों पर तेजी से कार्रवाई कर रही है. अभी तक चार से पांच गुर्गों के घरों पर बुलडोजर चल चुका है. आगे भी बुलडोजर चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- हरदोई में बना इंडिया का सबसे बड़ा बर्जर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 37 एकड़ में फैला, निवेश 1000 करोड़
DGP ने बढ़ाई इनामी राशि, ढाई लाख का हुआ इनाम
बीते रविवार को प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने उपेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और सब्बीर पर इनाम की राशि 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख कर दी थी. उन्होंने कहा था कि जो भी इनके बारे में जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मिठाई का अलीगढ़ में जलवा! आपके भी मुंह में आ जाएगा पानी, कीमत है
कई इनामी अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
दरअसल, उमेश पाल की हत्या के 10 दिन हो गए हैं. अभी तक कई शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर को देखते हुए पुलिस भी जल्द से जल्द आरोपियों का या तो एनकाउंटर करने का प्लान बना रही है या तो उन्हें गिरफ्तार करने का प्लान बना रही है. पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें 6 राज्य के 50 जिलों में छापेमारी कर रही हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी जारी है. झारखंड, बिहार और हैदराबाद में भी छापेमारी चल रही है.